जौनपुर(7अप्रैल)। रामपुर थाना के जमालापुर पट्टी गांव निवासी भठ्ठा मालिक ने देश पर आए संकट को देखते हुए कोरोना महामारी से निपटने के लिए सहयोग के रूप में मंगलवार को सीएम आपदा राहत कोष में 11 हजार रुपये जमा कर लोगो से सहयोग की अपील किया।
सिंह ईंट उद्योग भरहूपुर जमालापुर के संचालक शिवराम सिंह “भोले” ने कोरोना महामारी से आए देश पर संकट से निपटने के लिए मंगलवार को मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में 11 हजार रूपए का चेक जमा किया। उन्होंने क्षेत्र के सभी भठ्ठा मालिक, सभी प्रधान व सभी सम्मानित गणमान्य जनों से अपील किया कि देश पर आए भयावह कोरोना महामारी से निपटने के लिए आप लोग पीएम केयर्स फण्ड अथवा सीएम आपदा राहत कोष में आर्थिक सहयोग दे। जिससे देश पर आए इस संकट से आसानी से निपटा जा सके और जल्द से जल्द देश महामारी से मुक्त हो सके।
पीएम राहत कोष में दिया 51 सौ रूपए का चेक
कोरोना जैसे भयंकर वैश्विक महामारी से निपटने के लिए विकासखंड रामपुर के ग्राम सभा आशापुर के ग्राम प्रधान सुधाकर दीक्षित ने प्रधानमंत्री राहत कोष में 51 सौ रूपए का चेक भेजा है। इसी तरह क्षेत्र के ग्राम प्रधानों का भी हाथ आगे बढ़ने लगा है।
सिंह ईंट उद्योग भरहूपुर जमालापुर के संचालक शिवराम सिंह “भोले” ने कोरोना महामारी से आए देश पर संकट से निपटने के लिए मंगलवार को मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में 11 हजार रूपए का चेक जमा किया। उन्होंने क्षेत्र के सभी भठ्ठा मालिक, सभी प्रधान व सभी सम्मानित गणमान्य जनों से अपील किया कि देश पर आए भयावह कोरोना महामारी से निपटने के लिए आप लोग पीएम केयर्स फण्ड अथवा सीएम आपदा राहत कोष में आर्थिक सहयोग दे। जिससे देश पर आए इस संकट से आसानी से निपटा जा सके और जल्द से जल्द देश महामारी से मुक्त हो सके।
पीएम राहत कोष में दिया 51 सौ रूपए का चेक
कोरोना जैसे भयंकर वैश्विक महामारी से निपटने के लिए विकासखंड रामपुर के ग्राम सभा आशापुर के ग्राम प्रधान सुधाकर दीक्षित ने प्रधानमंत्री राहत कोष में 51 सौ रूपए का चेक भेजा है। इसी तरह क्षेत्र के ग्राम प्रधानों का भी हाथ आगे बढ़ने लगा है।
COMMENTS