वाराणसी: यह छतरी पुर, शिव पुर का रहने वाला है। उम्र लगभग 30 वर्ष है। यह जून 2019 में जबेल अली शहर UAE गया था, वहाँ कॉल सेन्टर में नौकरी करता था।20 मार्च को शारजाह से वाराणसी सीधी फ्लाइट से आया। एयरपोर्ट से टेक्सी से घर गया।
घर मे पूरी तरह क्वारंटाइन रहा। पत्नी को 3 दिन पहले प्राइवेट हॉस्पिटल में डिलीवरी हुई वहाँ भी नही गया। गले मे खराश थी इसलिए दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल दिखाने गया था, वहां उसका 27 मार्च को सैंपल लिया गया था जो BHU में 28 मार्च को पॉजिटिव पाया गया। इसके परिवार में पत्नी बच्चे के अलावा माता पिता भाई भाभी है। इसके घर के लोगो को होम क्वारंटाइन कराया जा रहा है। कल इनके सैंपल लिए जाएंगे।
घर में रहें , स्वच्छ , स्वस्थ और सुरक्षित रहें
COMMENTS