
अचानक बारिश से खड़ी फसलें भीगी: बुधवार दोपहर को जिले में अचानक बारिश हो गई। सुबह 10 बजे बाद से हल्के बादल छाए और दोपहर 12 बजे बूंदाबांदी शुरू हुई। यह कुछ ही देर में तेज बारिश में तब्दील हो गई। बादलों की गडगड़़ाहट के साथ हुई। तेज बारिश ने खेतों में खड़ी गेहूं की कटी हुई फसल भीग गई। तेज हवाएं चलने से कई जगह फसल आड़ी भी हो गई। ग्रामीण इलाकों में फसल को बचाने के लिए किसानों ने कई जतन किए। कहीं कटी फसलों को तिरपाल से ढका गया तो कहीं खड़ी फसलें बारिश के कारण भीगकर झूक गई। इधर, कृषि विस्तार उप निदेशक बीएल पाटीदार ने बताया कि जिले में एक लाख से अधिक हैक्टेयर में गेहूं की बुवाई हुई थी। कुछ किसानों से कटाई के लिए श्रमिक नहीं मिलने की जानकारी मिली है। अचानक हुई बारिश से खेतों में कटी व खड़ी फसल को नुकसान पहुंचने की आशंका है।
COMMENTS