जामताड़ा: मिहिजाम बी आर टुडु पेट्रोल पंप के मालिक और संथाल सरना धर्म महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश टुडु की सड़क दुर्घटना में मौत। बाबूलाल मराण्डी के रिशतेदार थे रमेश टुडू।
2009 के लोकसभा चुनाव में दुमका से राजद प्रत्याशी के रूप चुनाव लड़े थे। 2019 में दुमका के एसपी ला कालेज से प्रथम श्रेणी में पास की थी एलएलबी की परीक्षा। जामताड़ा के नारायणपुर में गोविंदपुर- साहेबगंज मार्ग पर ट्रक ने स्कार्पियो को मारी जबरदस्त टक्कर। शाम 3.30 बजे की घटना। पुलिस ने नशे में थुत्त ट्रक चालक और खलासी को किया गिरफ्तार। गिरिडीह से अपने आम बगीचे को देखकर वापस लौट रहे थे रमेश टुडू।
COMMENTS