एसबीआई देवघर व मधुपुर के मुख्य शाखा को छोड़कर, एक दिन छोड़कर एक दिन अर्थात अल्टरनेट डे ही खुलेगी बैंक
अन्य बैंकों की शाखाएं पूर्वाहन 10ः00 बजे से अपराहन 2ः00 बजे तक प्रत्येक कार्य दिवस को खुली रहेगीदेवघर: कोरोना वायरस कोविड 19 के बढ़ते प्रादुर्भाव के कारण पूरे राज्य में मेडिकल इमरजेंसी लागू है एवं 31 मार्च तक लॉकडाउन की घोषणा की गई है। ऐसे में बैंकिंग सुविधा में कटौती करने का निर्णय लिया गया है। अब देवघर जिला अंतर्गत सार्वजनिक बैंकों की सभी शाखाएं पूर्वाहन 10ः00 बजे से अपराहन 4ः00 बजे तक के बजाय पूर्वाह्न 10ः00 बजे से अपराहन 2ः00 बजे तक ही खुली रहेगी। इस बाबत उपायुक्त नैंसी सहाय ने लीड बैंक मैनेजर देवघर को आवश्यक निर्देश दिया है। जारी आदेश के अनुसार भारतीय स्टेट बैंक के सभी शाखाएं, देवघर एवं मधुपुर के मुख्य शाखा को छोड़कर, एक दिन छोड़कर एक दिन अर्थात अल्टरनेट डे ही खुलेंगी। शेष अन्य बैंकों की सभी शाखाएं प्रत्येक कार्य दिवस को पूर्वाहन 10ः00 बजे से अपराहन 2ः00 बजे तक खुली रहेगी। यह आदेश 24 मार्च से 04 अप्रैल 2020 तक ही लागू रहेगी।
जारी आदेश के बाबत लीड बैंक मैनेजर आर0पी0एम0 सहाय ने बताया कि भारतीय बैंक एसोसिएशन के द्वारा कोरोना के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु ऐसे सुरक्षात्मक उपाय किए गए हैं। भारतीय स्टेट बैंक की देवघर एवं मधुपुर के मुख्य शाखा को छोड़कर अन्य इस बैंक की शाखाएं एक दिन छोड़कर एक दिन पूर्वाहन 10ः00 बजे से अपराहन 2ः00 बजे तक खुलेंगी परंतु अन्य बैंकों की शाखाएं पूर्वाहन 10ः00 बजे से अपराहन 2ः00 बजे तक प्रत्येक कार्य दिवस को खुली रहेगी। इस दरम्यान नकद जमा निकासी, चेक क्लीयरिंग, सरकारी जमा निकासी एवं छोटे शाखाओं के ग्राहक सेवा केंद्र एवं एटीएम का नकद प्रवाह सुविधाएं उपलब्ध रहेगी। यह व्यवस्था 24 मार्च 2020 से 4 अप्रैल 2020 तक लागू रहेगी।
COMMENTS