deoghar: चार प्रतिष्ठानों पर हुआ आयकर सर्वे, 93 लाख रुपये का एडवांस टैक्स
कागजी कंपनी से लिया गया लाखों का लोन
deoghar: मंगलवार को देवघर के चार प्रतिष्ठानों पर हुआ आयकर सर्वे बुधवार को पूरा हो गया। आयकर विभाग को इस सर्वे में कई चौंकाने वाले तथ्यों की जानकारी मिली है। सर्वे में बॉम्बे स्टोर के लेखा जोखा में बड़ी वित्तीय गड़बड़ी का मामला सामने आया है। बॉम्बे स्टोर के मालिकों द्वारा कोलकाता की शेल (मुखौटा कंपनी) से लाखों रुपये का लोन दिखलाया गया है। देवघर प्रक्षेत्र के आइटीओ सुनील चौधरी ने बताया कि बॉम्बे स्टोर के इस लोन रिकॉर्ड को खंगाला जा रहा है। इस मामले की अग्रेतर जांच भी करायी जाएगी। बॉम्बे स्टोर पर 14 लाख रुपये का एडवांस टैक्स लगाया गया है। वहीं रंगोली साड़ी दुकान प्रतिष्ठान पर 13 लाख रुपये का एसवांस टैक्स लगाया गया है। जबकि सत्संग स्थित दवा कारोबारी स्नेहाशीष चक्रबर्ती को 15 मार्च तक 21 लाख रुपये और अमर इंजीकॉम पर 45 लाख रुपये का एडवांस टैक्स लगाया गया है। इन चार प्रतिष्ठानों पर कुल मिलाकर 93 लाख रुपये का एडवांस टैक्स अधिष्ठापित किया गया है।
बहरहाल, चारों प्रतिष्ठानों के संचालकों को 31 मार्च तक एडवांस टैक्स जमा करने का आदेश दिया गया है।
कागजी कंपनी से लिया गया लाखों का लोन
deoghar: मंगलवार को देवघर के चार प्रतिष्ठानों पर हुआ आयकर सर्वे बुधवार को पूरा हो गया। आयकर विभाग को इस सर्वे में कई चौंकाने वाले तथ्यों की जानकारी मिली है। सर्वे में बॉम्बे स्टोर के लेखा जोखा में बड़ी वित्तीय गड़बड़ी का मामला सामने आया है। बॉम्बे स्टोर के मालिकों द्वारा कोलकाता की शेल (मुखौटा कंपनी) से लाखों रुपये का लोन दिखलाया गया है। देवघर प्रक्षेत्र के आइटीओ सुनील चौधरी ने बताया कि बॉम्बे स्टोर के इस लोन रिकॉर्ड को खंगाला जा रहा है। इस मामले की अग्रेतर जांच भी करायी जाएगी। बॉम्बे स्टोर पर 14 लाख रुपये का एडवांस टैक्स लगाया गया है। वहीं रंगोली साड़ी दुकान प्रतिष्ठान पर 13 लाख रुपये का एसवांस टैक्स लगाया गया है। जबकि सत्संग स्थित दवा कारोबारी स्नेहाशीष चक्रबर्ती को 15 मार्च तक 21 लाख रुपये और अमर इंजीकॉम पर 45 लाख रुपये का एडवांस टैक्स लगाया गया है। इन चार प्रतिष्ठानों पर कुल मिलाकर 93 लाख रुपये का एडवांस टैक्स अधिष्ठापित किया गया है।
बहरहाल, चारों प्रतिष्ठानों के संचालकों को 31 मार्च तक एडवांस टैक्स जमा करने का आदेश दिया गया है।
COMMENTS