Workshop of various stakeholders with police unit officers
आज दिनांक-13.03.2020 को पुलिस लाइन देवरिया में श्री शिवेन्द्र कुमार मिश्रा सिविल जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं अपर पुलिस अधीक्षक श्री शिष्यपाल की अध्यक्षता में किशोर न्याय अधिनियम का पालन करने के संबन्ध में उपस्थित
जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री प्रभात कुमार, अधीक्षक राजकीय बालगृह, अध्यक्ष/सदस्य बाल कल्याण समिति, सदस्य किशोर न्यायालय बोर्ड, मण्डल समन्वयक यूनिसेफ गोरखपुर मण्डल गोरखपुर, संरक्षण अधिकारी जिला बाल संरक्षण कार्यालय देवरिया,
सुगमकर्ता 181-महिला हेल्प लाईन, समन्वयक चाइल्ड लाईन, चाइल्ड लाईन राजकीय रेल भटनी देवरिया द्वारा समस्त थानों से आये हुए उप निरीक्षक एवं आरक्षी/महिला आरक्षियों को अपचारी के साथ पूछ-ताछ करने तथा अपराधिक मामलों में संलिप्तता पर उनके कस्टडी विषयक प्राविधानों के संबन्ध में किशोर न्याय अधिनियम के अन्तर्गत
प्राविधानों को सुनिश्चित कराये जाने एवं विधिक कार्यवाही किये जाने हेतु विस्तृत जानकारी दी गयी। यूनीसेफ के अधिकारियों द्वारा उनके खान-पान, रख-रखाव एवं कल्याण के विषय में विभिन्न प्रावधानों कथा गैर राजकीय संगठनों द्वारा किये जा रहे कल्याणकारी योजनाओं के संबन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी।
फोटोजर्नलिस्ट:- संतोष विश्वकर्मा/मुहम्मद आलम
COMMENTS