देवघर: देवघर जिला पुलिस और प्रशासन की कार्यशैली का अंदाजा इस मामले से लगाया जा सकता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, देवघर नगर थानांन्तर्गत रमा देवी बाजला महिला कॉलेज के सामने एक विवादग्रस्त जमीन पर मंगलवार को फायरिंग की घटना हुई। पुलिस ने फायरिंग के इस मामले में पांच लोगों को हिरासत में लिया। प्रशासन ने कानून व्यवस्था बरकरार रखने के लिए इस जमीन पर धारा 144 लागू कर दिया। लेकिन हैरानी की बात यह कि धारा 144 के लागू रहने के बावजूद दबंगों ने बुधवार को इस जमीन पर फिर जेसीबी मशीन से खुदाई शुरु कर दी। मामले की जानकारी मिलने के साथ नगर थाना की पुलिस विवादास्पद जमीन पर पहुंची और निर्माण कार्य रोक दिया। सबसे बड़ा सवाल यह कि आखिर धारा 144 लागू रहने के बावजूद इस जमीन पर निर्माण कार्य कैसे शुरु हुआ? क्या देवघर के दबंगों के मंसूबे इतने बढ़ चुके है कि जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों को इसपर नियंत्रण कर पाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है?
बहरहाल, नियमानुसार धारा 144 के उल्लंघन किये जाने पर शांति भंग करने वाले व्यक्ति, व्यक्तियों के समूह पर कार्यवाई और मशीन या उपकरण को जब्त किए जाने का प्रावधान है। हालांकि समाचार लिखे जाने तक इस पर इस तरह की कार्यवाई नहीं की गयी है।
COMMENTS