------कैबिनेट मंत्री, पंजाब श्री लाल चंद कटारूचक ने घरोटा में स्कूल ऑफ हैप्पीनेस का शिलान्यास किया
---स्कूल ऑफ हैप्पीनेस के निर्माण पर 40 लाख 40 हजार रुपये खर्च होंगे
--- विधानसभा क्षेत्र भोआ को सरकार की ओर से स्कूल ऑफ हैप्पीनेस का बड़ा तोहफा मिला
पठानकोट, 18 जुलाई, 2025--- आज जिला पठानकोट के भोआ विधानसभा क्षेत्र के गाँव घरोटा में 40 लाख 40 हजार रुपये की लागत से बनने वाले स्कूल ऑफ हैप्पीनेस का शिलान्यास किया गया और निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री, पंजाब श्री लाल चंद कटारूचक उपस्थित रहे और पूजा-अर्चना के बाद स्कूल ऑफ हैप्पीनेस का शिलान्यास किया गया और स्कूल का निर्माण कार्य शुरू किया गया।
इस अवसर पर अन्य लोगों के अलावा सर्वश्री ठाकुर मनोहर सिंह चेयरमैन मार्केट कमेटी नरोट जैमल सिंह, कमलजीत कौर जिला शिक्षा अधिकारी एलिमेंट्री, संजीव कुमार सरपंच घरोटा, पंकज अरोड़ा बीपीईओ, प्रिंसिपल पंकज महाजन, सीएचटी गुलसन सियाल, संजीव मेहरा पंचायत सदस्य, लाडी सरमा पंचायत सदस्य, देवदत्त पंचायत सदस्य, गुरमीत कौर और अन्य आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।
इस अवसर पर बोलते हुए, श्री लाल चंद कटारूचक कैबिनेट मंत्री पंजाब ने कहा कि सरदार भगवंत सिंह मान मुख्यमंत्री पंजाब के कुशल नेतृत्व में आम आदमी पार्टी सरकार ने पूरे पंजाब में स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में बड़े बदलाव लाए हैं।
इसके तहत, शिक्षा के क्षेत्र में, पठानकोट जिले के भोआ विधानसभा क्षेत्र के कस्बा घरोटा में आज स्कूल ऑफ हैप्पीनेस का निर्माण कार्य शुरू किया गया है और स्कूल ऑफ हैप्पीनेस का निर्माण लगभग 40 लाख 40 हजार रुपये की लागत से किया जाएगा जिसमें डिजिटल कमरे बनाए जाएंगे, एक डाइनिंग हॉल भी बनाया जाएगा और स्मार्ट कमरे बनाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि भोआ विधानसभा क्षेत्र के घरोटा में आज पाँचवें स्कूल का निर्माण कार्य शुरू किया गया है। इससे पहले चार अलग-अलग गाँवों में खुशियों के स्कूल का निर्माण कार्य चल रहा है।
उन्होंने बताया कि घरोटा गाँव में सरकार द्वारा दी गई सौगात के तहत यहाँ एक बहुत ही बढ़िया कंप्यूटर लैब बनाई जानी है, जिस पर लगभग 12 लाख रुपए खर्च किए जाने हैं। इसके अलावा, एक स्मार्ट क्लासरूम भी बनाया जाना है, जिस पर लगभग 10 लाख रुपए खर्च किए जाने हैं। उन्होंने बताया कि सरकारी स्कूल में अच्छे शौचालय बनाए जाएँगे और स्कूल का प्रवेश द्वार भी बनाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि आज खुशी की बात है कि शिक्षा के क्षेत्र में बहुत बड़ा बदलाव आया है। कभी पंजाब शिक्षा के क्षेत्र में 14-15वें नंबर पर था और आज पंजाब शिक्षा के क्षेत्र में मेरिट में स्थान प्राप्त करके अपनी अलग पहचान बना रहा है। उन्होंने कहा कि आज पंजाब सरकार के प्रयासों से शिक्षा के क्षेत्र में जो क्रांति आई है, उसी का परिणाम है कि आज बच्चे शिक्षा और खेलों के क्षेत्र में अव्वल आ रहे हैं और अपनी अलग पहचान बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे इस हैप्पीनेस स्कूल के निर्माण के लिए घरोटा के सभी निवासियों को बधाई देते हैं।
COMMENTS