टिहरी गढ़वाल।।(सू०वि०)जनपद मुख्यालय टिहरी पर 23 मार्च, 2025 को प्रताप इण्टर कॉलेज बौराड़ी नई टिहरी में प्रातः 10 बजे से सांय 05 बजे तक आयोजित किया जायेगा मुख्य कार्यक्रम।
राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित शिविरों में निःशुल्क ले स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के मार्गदर्शन में वर्तमान सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जनपद मुख्यालय सहित समस्त विकासखण्डों में जन सेवा थीम पर विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं।
जिलाधिकारी ने इस संबंध में शुक्रवार को अधिकारियों के साथ बैठक कर समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों को 22 मार्च से 30 मार्च के मध्य ग्रामों में रात्रि चौपाल कार्यक्रम के माध्यम से प्राप्त शिकायतों को शतप्रतिशत निस्तारित करने के निर्देश दिये।
पेयजल निगम एवं जल संस्थान के अधिकारियों को डिविजन वाइज लक्ष्य निर्धारित कर बैठक कराते हुए हर घर जल सर्टिफिकेशन कार्य करने को कहा गया।
जिलाधिकारी ने शिविरों के सफल आयोजन हेतु सौंपे गये दायित्वों को निष्ठापूर्वक करने के निर्देश दिये।
जनपद मुख्यालय पर 22 से 25 मार्च तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे, जिसके 23 मार्च, 2025 को मुख्य कार्यक्रम प्रताप इण्टर कॉलेज बौराड़ी नई टिहरी के प्रांगण में प्रातः 10 बजे से सांय 05 बजे तक आयोजित किया जायेगा,जिसमें जन सेवा थीम पर आधारित चिकित्सा शिविर,विभिन्न विभागीय योजनाओं का लाभ लेने हेतु बहुउद्देशीय शिविर, स्टॉल,सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ही अन्य कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर में जनोपयोगी योजनाओं एवं सुविधाओं की जानकारी के साथ ही निःशुल्क ओपीडी एवं स्वास्थ्य जांच एवं दवा वितरण के साथ ही आयुष्मान कार्ड का पंजीकरण किया जायेगा।इसके साथ ही विभिन्न प्रमाण पत्र,आधार पंजीकरण,यूसीसी पंजीकरण, रोजगार पंजीकरण,श्रमिकों का पंजीकरण, विभिन्न पेंशनों के आवेदन स्वीकृति,लाभार्थियों को कृषि उपकरण एवं बीज वितरण,दिव्यांग प्रमाण पत्र एवं उपकरण वितरण, पशु औषधि वितरण आदि के साथ ही जन कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जायेगा।
दिनांक 23 एवं 24 मार्च को बैडमिंटन हॉल नियर विकास भवन नई टिहरी में जिला बैडमिंटन चैम्पियनशिप आयोजित किया जायेगा, जिसके तहत सिंगल बालक वर्ग में अण्डर 12, 12-16 और ओपन वर्ग,सिंगल बालिका ओपन तथा डबल बालक ओपन प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी।
24 मार्च को 03 बजे से जिला सभागार नई टिहरी में जनपद स्तरीय विचार गोष्ठी आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर जनपद के समस्त विकासखण्डों में 23 से 30 मार्च तक बहुउद्देशीय शिविर एवं चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जायेगा।
विकासखण्ड जाखणीधार के राजकीय इण्टर कॉलेज जाखणीधार में एवं अन्य विकासखण्ड कार्यालयों में बहुउद्देशीय एवं चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जायेगा।
विकासखंड थौलधार के ब्लॉक मुख्यालय में बहुउद्देशीय एवं चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जाएगा।
सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर तहत जनपद टिहरी के समस्त विकासखण्डों में दिनांक 23 मार्च से 30 मार्च, 2025 तक स्वास्थ्य शिविर/दिव्यांग शिविर आयोजित कर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाएंगी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.श्याम विजय ने बताया कि जिला चिकित्सालय बौराडी़ तथा उप जिला चिकित्सालय नरेंद्रनगर के विशेषज्ञ चिकित्सको के द्वारा विशेषज्ञ सेवाएं तथा दिव्यांग प्रमाण पत्र की सेवाएं प्रदान की जाएंगी।
उन्होंने बताया कि 23 मार्च 2024 को राजकीय प्रताप इण्टर कॉलेज बौराडी नई टिहरी, 24 मार्च को विकासखण्ड मुख्यालय थत्यूड, 25 मार्च को विकासखण्ड मुख्यालय थौलधार (कंडीसौड), 26 मार्च को विकासखण्ड मुख्यालय फकोट, 27 मार्च को विकासखण्ड मुख्यालय कीर्तिनगर, 28 मार्च को विकासखण्ड मुख्यालय घनसाली, 29 मार्च को विकासखण्ड मुख्यालय प्रतापनगर तथा 30 मार्च, 2025 को विकासखण्ड मुख्यालय देवप्रयाग में शिविर आयोजित किए जाएंगे।
बैठक में एसएसपी आयुष अग्रवाल,सीडीओ डॉ. अभिषेक त्रिपाठी,एडीएम ए.के. पाण्डेय,डीडीओ मो. असलम,सीएमओ डॉ.श्याम विजय,एसडीएम संदीप कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
टिहरी गढ़वाल।।(सू.वि.) जिला निर्वाचन अधिकारी टिहरी गढ़वाल मयूर दीक्षित द्वारा शुक्रवार को जनपद के समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के साथ बैठक आयोजित की गई।
बैठक में आयोग के निर्देशानुसार विधान सभा निर्वाचक नामावली के अद्यतनीकरण, पुनरीक्षण एवं निर्वाचन संबंधी विभिन्न विषयों पर विचार-विमर्श किया गया।
बैठक में निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित करना, निर्वाचक नामावली से नाम हटाया जाना, निर्वाचक नामावली में किसी प्रविष्टि को शुद्ध एवं सशोधन, मतदाता फोटो पहचान पत्रों के वितरण की प्रगति,मतदेय स्थलों के निर्धारण/संशोधन/परिवर्तन, लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण नियम 1960 के सुसंगत उद्धरणों की जानकारी उपलब्ध कराना, मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को मतदेय स्थलवार बी.एल.ओ. की अद्यावधिक सूची साझा करना,राजनैजिक दलों से बीएलए नियुक्त कर सूची प्राप्त करना,निर्वाचन के संदर्भ में सुझाव एवं सुझावों पर चर्चा की गयी।
बैठक में अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ए.के.पाण्डेय, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी विजय तिवारी तथा राजनैतिक दलों के पदाधिकारी जयेन्द्र पंवार मण्डल अध्यक्ष भाजपा, गब्बर सिंह रावत महासचिव कांग्रेंस,भोला लाल जिलाध्यक्ष बसपा,नवीन सेमवाल अध्यक्ष युवा कांग्रेंस,राम लाल नौटियाल सांसद प्रतिनिधि भाजपा,सुशील पाण्डेय प्रदेश सचिव बसपा टिहरी उपस्थित रहे।
प्रगति मीडिया टिहरी गढ़वाल से सुनील जुयाल की रिपोर्ट।
COMMENTS