टिहरी गढ़वाल।।नव नियुक्त जिला सूचना अधिकारी द्रवनीता शर्मा ने नियुक्ति के पश्चात पत्रकारों से शिष्टाचार भेंट की।
इस दौरान एडीआईओ भजनी भंडारी एवं जिला सूचना कार्यालय के कार्मिकों सहित समस्त पत्रकारों द्वारा नव नियुक्त जिला सूचना अधिकारी का गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया।
इस मौके पर जिला सूचना अधिकारी ने पत्रकारों से परिचय प्राप्त किया।
उन्होंने मीडिया कर्मियो से सूचनाओं के आदान-प्रदान एवं सरकार की नीतियों,जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में सहयोग करने की अपेक्षा की, ताकि पात्र लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुंच सके।
उन्होंने कहा कि प्रशासन एवं मीडिया के बीच समन्वय स्थापित करना उनकी प्रमुखता रहेगी और सूचना विभाग में बेहतर करने का प्रयास करेगी।टिहरी गढ़वाल।।मुख्य विकास अधिकारी डॉ०अभिषेक त्रिपाठी ने सोमवार को विकास भवन स्थित कार्यालयों यथा पी.एम.जी.एस.वाई.-2,लघु सिंचाई,अर्थ एवं संख्या, सेवायोजन,स्वजल एवं डी.आर.डी.ए.आदि का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान कार्यालयों में सभी कर्मचारी उपस्थित पाए गए। कतिपय कार्यालयों में उपस्थिति पंजिका का रख-रखाव उचित प्रकार से न होने के कारण मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त पंजिकाओ एवं उपस्थिति पंजिका का रख-रखाव नियमित तौर पर उचित प्रकार से करने के निर्देश दिए।
कतिपय कर्मचारी चिकित्सीय अवकाश पर जाना बताए गए। मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिए कि कोई भी कार्मिक यदि किसी भी प्रकार का अवकाश कार्यालय से लेकर प्रस्थान करता है तो इस सम्बन्ध में पूर्ण जानकारी कार्यालय अधीक्षक को होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि कार्यरत सभी कर्मचारी अपने कार्यों एवं दायित्वों का निर्वहन पूर्ण लगन के साथ करते हुए टीम भावना एवं एक दूसरे की सहभागिता से कार्यालय में कार्य करें तथा समस्त कार्मिकों को कार्यालय समयानुसार अनुशासन बनाए रखने हेतु निर्देशित किया गया।
जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल के निर्देशन में चले सघन चेकिंग अभियान के दौरान 18 वाहन सीज।
टिहरी गढ़वाल।।जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा सड़क सुरक्षा को लेकर सोमवार को एआरटीओ टिहरी को कौड़िया रिजर्व फारेस्ट में सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए गए।
मंगलवार को एआरटीओ सत्येन्द्र राज की अगुवाई में एनएच-707ए पर कौड़िया रिजर्व फॉरेस्ट के पास चेकिंग अभियान चलाया गया।
इस दौरान बिना टैक्स, बिना फिटनेस, बिना परमिट, बिना बीमा, बिना आरसी के संचालित 18 वाहनों को तहसील धनोल्टी में सीज किया गया।
प्रगति मीडिया टिहरी गढ़वाल से सुनील जुयाल की रिपोर्ट।।
COMMENTS