सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देने वाले छात्र छात्राओं को जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया।
टिहरी।। 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रताप इंटर कॉलेेज बौराड़ी नई टिहरी में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने ध्वजारोहण किया।
इस अवसर पर उन्होंने गणतंत्र दिवस परेड का निरीक्षण कर कर सभी जवानों की टुकड़ियों के कमांडरों से परिचय किया।
उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी को संविधान की उद्देशिका की शपथ दिलाई।
परेड में पुलिस, महिला पुलिस, होमगार्ड, पीआरडी, एनसीसी के जवानों द्वारा प्रतिभाग किया गया।