संस्कृत अकादमी प्रतियोगिता का उद्घाटन टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने किया।
चम्बा। उत्तराखंड संस्कृत अकादमी के तत्वावधान में टिहरी जनपद स्तरीय संस्कृत छात्र प्रतियोगिता का आयोजन श्री देव सुमन अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज चंबा में किया गया।
टिहरी विधायक अपने संबोधन में आयोजन कर्ताओं का धन्यवाद करते हुए संस्कृत भाषा के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि “संस्कृत और संस्कृति भारत की आत्मा हैं और संस्कृत भाषा को बढ़ावा देना हमारी जिम्मेदारी है। संस्कृत के संरक्षण से ही हमारे संस्कार बचेंगे और भारत पुनः विश्व गुरु के रूप में प्रतिष्ठित होगा।
संस्कृत प्रतियोगिता का संचालन जनपद संयोजक शैलेंद्र डोभाल के मार्गदर्शन में किया गया।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड संस्कृत अकादमी के प्रयासों और गतिविधियों को जनमानस के सामने रखते हुए कहा कि संस्कृत भाषा के उत्थान में यह प्रतियोगिता एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
टिहरी विधायक ने कहा कि मेरा प्रयास रहता है कि हमारी संस्कृति व संस्कृत भाषा हमेशा श्रेष्ठ रहे।
उन्होंने कहा कि किसी भी कार्यक्रम को करने से पहले हम संस्कृत भाषा का प्रयोग करते हैं।
उन्होंने कहा कि संस्कृत भाषा व अपनी संस्कृति को जीवित रखने के लिए हम सभी को मिलकर बेहतर प्रयास करने होगे जिससे हमारी भाषा का महत्व बना रहे।
उन्होंने विद्यालय के प्रधानाचार्य को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालय स्तर पर मेरे से जितना संभव होगा वह कार्य पूरा करने का प्रयास करुंगा।
विद्यालय के प्रधानाचार्य रामेश्वर प्रसाद सकलानी ने भी संस्कृत के प्रचार-प्रसार के लिए सभी से योगदान की अपील की।
जनपद सह संयोजक डॉ.चंद्रशेखर नौटियाल ने बताया कि यह प्रतियोगिता कनिष्ठ और वरिष्ठ में आयोजित की जा रही है।
उद्घाटन दिवस पर कनिष्ठ वर्ग के छात्रों के लिए संस्कृत नाटक, समूह गान, समूह नृत्य, वाद-विवाद,आशु भाषण और श्लोकोच्चारण जैसी छह प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।
उन्होंने कहा कि 13 व 14 नवंबर को वरिष्ठ वर्ग व कनिष्ठ वर्ग की प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी।
इस आयोजन में शिक्षकों, छात्रों और संस्कृत प्रेमियों का उत्साह देखते ही बन रहा था।
कार्यक्रम का संचालन संस्कृत भाषा में अध्यापक राकेश बधानी ने किया।
विभिन्न प्रतियोगताओं में प्रतिभाग करने वाले विद्यालय कीर्तिनगर, प्रतापनगर, भिलंगना, देवप्रयाग, थौलधार, जौनपुर,जाखणीधार, नरेंद्रनगर,चम्बा ब्लाक से प्रत्येक विद्यालय की टीमों ने प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर प्रमुख अतिथियों में इंद्रमोहन डोभाल प्रवक्ता संस्कृत पी आई सी टिहरी,सोहनलाल गौड़,ख्याली राम डिमरी, पुष्पेंद्र शर्मा, जयप्रकाश नौटियाल, सुदर्शन नौटियाल, राकेश बधानी, गुरुप्रसाद रयाल, आशा भट्ट, विनोद सिंह, संदीप भट्ट,दाताराम पूर्वाल, नेहा अग्रवाल,वंदना चमोली,प्रदीप दिनेश,सुरीला प्रसाद और लक्ष्मी प्रसाद एवं विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक उपस्थित रहे।
प्रगति मीडिया टिहरी गढ़वाल से सुनील जुयाल की रिपोर्ट।
COMMENTS