छात्र सांसद में लोकसभा अध्यक्ष ऋषभ जुयाल एवं नेता प्रतिपक्ष हरिश भट्ट को चुना गया है।
कंडीसौड़/मैण्डखाल।।पीएम श्री राजकीय इण्टर कॉलेज मैण्डखाल में छात्र युवा सांसद का गठन लोकतांत्रिक मतदान प्रक्रिया से संपन्न हुआ।
पीएम श्री राजकीय इण्टर कॉलेज मैण्डखाल में छात्र युवा सांसद गठन हेतु छात्रों द्वारा सर्वप्रथम 'छात्रसंघ' एवं 'छात्र कल्याण' नाम से दो दलों का गठन किया गया।
छात्रसंघ दल का चुनाव चिन्ह दीपक एवं छात्र कल्याण दल का चुनाव चिन्ह घड़ी तय किया गया कुल 243 छात्रों ने मतदान में भाग लिया।जिसमें छात्र संघ दल को 147 एवं छात्र कल्याण दल को 96 मत प्राप्त हुए। छात्रसंघ दल का अध्यक्ष ऋषभ जुयाल एवं छात्र कल्याण दल का अध्यक्ष अनामिका केमवाल को चुना गया।
सांसद निर्वाचन में छात्रसंघ दल के 15 सांसद एवं छात्र कल्याण दल के 10 सांसद चुने गए।जिन्हें एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रवक्ता विजेंद्र भंडारी ने शपथ दिलाई।
विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी संजय बधानी ने बताया कि छात्र सांसद का चुनाव मतदान प्रक्रिया के द्वारा किया गया है।
उन्होंने बताया कि निर्वाचित युवा सांसद गठन के बाद छात्र युवा सरकार का गठन किया गया।
छात्र युवा संसद के साहयक चुनाव अधिकारी शुशील गौड़ ने बताया कि यह चुनाव पुरी निर्वाचन प्रक्रिया के साथ कराया गया एवं परिणाम घोषित होने के बाद विभिन्न पदाधिकारियों को विद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी द्वारा शपथ दिलाई गई।
सांसद कार्यकारणी में लोकसभा अध्यक्ष ऋषभ जुयाल,लोकसभा उपाध्यक्ष आरजू सेमवाल,प्रधानमंत्री सौरभ जुयाल,गृहमंत्री योगेश,वित्त मंत्री युवराज,शिक्षा मंत्री प्रीति खण्डूड़ी़,स्वास्थ्य मंत्री कल्पना उनियाल,खेल मंत्री किशन गौनियाल,विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री संध्या भट्ट,सांस्कृतिक एवं महिला कल्याण व बाल विकास मंत्री संध्या जुयाल,पर्यावरण एवं जलवायु मंत्री अंजली खंडूड़ी,सामाजिक सेवा मंत्री दीपक चौहान,विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री संध्या भट्ट ,कृषि एवं परिवहन मंत्री प्रियंका,रक्षा मंत्री शुभम रावत,संसदीय कार्य मंत्री नितिन भट्ट,राष्ट्रपति शीतल भट्ट,उपराष्ट्रपति शीशपाल एवं नेता प्रतिपक्ष हरीश भट्ट नियुक्त किए गए।
कार्यक्रम अधिकारी बी एस भंडारी ने बताया कि कुछ विभागों के विभागीय मंत्री अभी और बनाए जायेंगे
इस अवसर पर प्रधानाचार्य संजय बधानी,विजेंद्र सिंह भंडारी,सुशील गौड़,अरविंद तड़ियाल,नीरा मिश्रा,मंजू रमोला,पंकज भट्ट,अनिता जाटव,संगीता सेमवाल,ऊषा थपलियाल,पी एल गोस्वामी,उम्मेद सिंह पुण्डीर,राजमोहन सिंह रावत, रामेश्वरी देवी,बुद्धी लाल आदि मौजूद रहे।
टिहरी।। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में बुधवार को राजस्व एवं संबंधित विभागीय अधिकारियों की मासिक बैठक आहूत की गई।
जिला सभागार नई टिहरी में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने क्रमशः राजस्व वाद, फौजदारी वाद, राजस्व वसूली, मजिस्ट्रीयल जांच, मुख्य देयक, विविध देयक, ऑडिट आपत्ति, नकल खतौनी से प्राप्त आय, विशेष भूमि अध्यापित प्रकरण, अनावासीय/आवासीय भवन निर्माण, पुनर्वास/विस्थापन, पटवारी चौकियां, सीएम हेल्पलाइन, सेवा का अधिकार, पूर्ति विभाग, आबकारी विभाग, परिवहन विभाग, आपदा प्रबन्धन, दैवीय आपदा आदि पर चर्चा करते हुए प्रगति की जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए।
जिलाधिकारी ने सभी एसडीएम एवं तहसीदारों को तहसीलों का निरीक्षण करने तथा विभिन्न वादों में दायर याचिकाओं को समयान्तर्गत निस्तारित करने को कहा गया।
एसडीएम को राजस्व, सड़क सुरक्षा, स्वास्थ्य केन्द्रों एवं राशन दुकानों का निरीक्षण करने तथा कचरा प्रबन्धन, अवैध खनन, आपदा प्रबन्धन,पार्किंग को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक करने को कहा गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि नगर निकायों में किये जा रहे कार्यों को गुणवत्ता के साथ करवाते हुए कार्याें की प्रतिदिन मॉनिटरिंग की जाये।
जिलाधिकारी ने पार्किंग एवं आपदा प्रबन्धन की जानकारी लेते हुए कहा कि रोड़ पर कोई वाहन खड़ा न हो, वाहनों को पार्किंग स्थल में ही पार्क करवाया जाय।
आपदा प्रबन्धन के तहत जिलाधिकारी ने कहा कि विस्थापन को लेकर जिन गांवों के भूमि चिन्ह्ति कर ली गई है,उनका वैज्ञानिक सर्वे करवाने तथा रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा गया।
राजस्व पुलिस क्षेत्र से संबंधित लम्बित विवेचना की समीक्षा करते हुए सभी एसडीएम को मॉनिटरिंग करने तथा गंभीर मामलों को तत्काल रेगुलर पुलिस को हस्तान्तरित करने के निर्देश दिये गए।इसके साथ ही जिन चौकियों में बिजली,पानी की समस्या है।
उन्होंने जल जीवन मिशन के अन्तर्गत पेयजल कनेक्शन हेतु संबंधित विभाग को पत्र प्रेषित करने तथा विद्युत कनेक्शन अपने स्तर से लगाने को कहा गया।
जिलाधिकारी ने कच्ची शराब, ओवर रेटिंग, स्पीड, लोडिंग, नशे में वाहन संचालन आदि अभियोग में आबकारी अधिकारी, एसडीएम और पुलिस को संयुक्त निरीक्षण करने को कहा।
बैठक में एडीएम के.के. मिश्रा, एएसपी जे.आर. जोशी, एसडीएम देवप्रयाग सोनिया पन्त, नरेन्द्रनगर देवेन्द्र नेगी, घनसाली अपूर्वा सिंह, टिहरी संदीप कुमार, धनोल्टी मंजू राजपूत, डीएसओ मनोज डोभाल, एआरटीओ सत्येन्द्र राज, जिला आबकारी अधिकारी लक्ष्मण सिंह सहित समस्त तहसीलदार,कानूनगो, कार्यालय पटल सहायक उपस्थित रहे।
टिहरी गढ़वाल से सुनील जुयाल की रिपोर्ट।
COMMENTS