ब्लाक स्तरीय शीतकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता का खेल मैदान कमांद में हुआ आयोजन।
थौलधार/कमांद।।विकासखंड थौलधार की ब्लॉक स्तरीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शीतकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 28/29/30/09/2024 को राजकीय इंटर कॉलेज कमांद के प्रांगण में किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री सी एम वर्मा प्रधानाचार्य जीआईसी कमांद,श्री विजय सिंह बिष्ट सामाजिक कार्यकर्ता कमांद,वरिष्ठ अध्यापक सच्चितानंद रतुडी़ मौजूद रहे।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि श्री महावीर चंद्र रमोला जेष्ठ प्रमुख थौलधार एवं श्री गौरव महर सामाजिक कार्यकर्ता कमांद एवं बी.आर.सी श्री शक्ति प्रसाद उनियाल उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों एवं विशिष्ट अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
विकासखंड स्तर क्रीडा़ प्रतियोगिता में ब्लॉक समन्वयक खेल श्री प्रदीप सजवाण एवं सह समन्वयक श्री उम्मेद असवाल समस्त संकुल समन्वयक उपस्थित रहें।
कार्यक्रम के मुख्य संचालक वरिष्ठ प्र.अ.श्री सच्चिदानंद रतूड़ी के द्वारा सभी को खेल प्रतियोगिता की बधाई दी गई तथा विभिन्न खेल व व्यायाम के दैनिक जीवन में उपयोग बताए गए।
इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता मे सुलेख,अंताक्षरी, मानचित्र,एंकाकी,लोकनृत्य,प्रेरक गीत, खो-खो,कब्बड्डी,दौड़,लंबी कूद,ऊंची कूद,चक्का,गोला, आदि प्रतियोगिताएं संपन्न की गई और समापन के इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री एस.एन रतूड़ी जी व प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष श्री विनोद भट्ट जी के द्वारा सभी शिक्षकों को कार्यक्रम को संपन्न कराने के लिए बधाई दी गई।
विजेता टीमों एवं अन्य सभी प्रतिभागियों को बधाई दी गई तथा जीवन मे खेलों के महत्व पर अपने विचार रखे कि खेलकूद एवं व्यायाम ही एक ऐसा साधन है जिससे हम स्वस्थ रह सकते हैं एवं इसको हमे अपने दैनिक जीवन मे शामिल करना होगा।
प्रतियोगिता कार्यक्रम में थौलधार ब्लाक के समस्त ब्यायाम शिक्षक मौजूद रहे।
शीतकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता के तृतीय दिवस की प्रतियोगिता के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री चिंतामणी वर्मा प्रधानाचार्य जीआईसी कमांद मौजूद रहे।
मुख्य अतिथि द्वारा सभी खिलाड़ियों को खेल प्रतियोगिता की बधाई दी एवं विभिन्न खेल व व्यायाम के दैनिक जीवन में उपयोग बताए गए।
इस अवसर पर मुख्यातिथि एवं मुख्य संचालक श्री चिंतामणी वर्मा के द्वारा सभी शिक्षकों को कार्यक्रम को कराने के लिए बधाई दी।
विकासखंड स्तर क्रीड़ा प्रतियोगिता में ब्लॉक समन्वयक खेल युद्धवीर सिंह पुंडीर एवं सह समन्वयक प्रदीप रावत समस्त संकुल समन्वयक उपस्थित रहें।
मुख्य अतिथि द्वारा विभिन्न खेलों में विजेता टीमों एवं अन्य सभी प्रतिभागियों को बधाई दी गई तथा जीवन मे खेलों के महत्व पर अपने विचार रखे कि खेलकूद एवं व्यायाम ही एक ऐसा साधन है जिससे हम स्वस्थ रह सकते हैं एवं इसको हमे अपने दैनिक जीवन मे शामिल करना होगा।
कार्यक्रम समन्वयक युद्धवीर सिंह पुंडीर ने बताया कि 28/09/2024 से 01/10/2024 तक यह कार्यक्रम चलेगा और इसमें अंडर 17 एवं अंडर 19 के छात्र छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया है।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का समापन के अवसर पर सभी विजेता व उपविजेता टीमों को इनाम व मेडल दिया जायेगा।
कार्यक्रम में जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के अध्यक्ष श्री विनोद भट्ट,प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश डबराल,संकुल समन्वयक इडियान कमल सिंह,श्रीमती बीना चांदपुरी,श्रीमती ज्योत्सना सेमवाल,सगिंता नेगी,विजेंद्र राणा,सीएल दिलवाल,शैलेंद्र उनियाल,शांति सिंह,पूरन सिंह बिष्ट,सोबत कोहली,शिव प्रसाद सेमल्टी,राकेश डोभाल,राजेंद्र नेगी,विजेंद्र राणा, दिनेश रावत,अमित चमोली,राकेश रावत,विजय सिंह, एलम चंद रमोला,मूर्तिलाल,राकेश सिंह,भगवती बिजल्वाण,रामलाल देशमुख,राजपाल पुरषोड़ा,प्रशांत चौहान (मीडिया प्रभारी,) बुद्धि वल्लभ भट्ट,सुनील खंडूड़ी,चंदन सिंह आदि शिक्षक उपस्थित रहे।
टिहरी गढ़वाल से सुनील जुयाल की रिपोर्ट।।
COMMENTS