धनोल्टी।। गुरुवार को धनोल्टी विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रीतम सिंह पंवार और जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा विकास खंड जौनपुर में महत्वपूर्ण विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया।
इस अवसर पर क्षेत्र पंचायत सभागार का सौंदर्यीकरण, अतिथि गृह निर्माण, और मैन सड़क से ब्लॉक सभागार तक टाइल्स कार्यों का उद्घाटन किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन ब्लॉक सभागार थत्यूड़ जौनपुर में किया गया जहां विधायक पंवार ने कहा कि क्षेत्र में जनप्रतिनिधियों द्वारा जागरूक और सक्रिय होकर विकास कार्य किए जा रहे हैं।
उन्होंने क्षेत्र के लोगों से अच्छे जनप्रतिनिधि चुनने की अपील की ताकि क्षेत्र का समग्र विकास हो सके।
उन्होंने जिला योजना मद से हुए इन कार्यों की सराहना की और कहा कि जिलाधिकारी के इस कार्यक्रम में शामिल होने से जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों का मनोबल बढ़ा है।
विधायक ने ब्लॉक सभागार के आंगन का सौंदर्यीकरण, टीन शेड निर्माण, पेयजल, वन भूमि, आपदा और प्राधिकरण से संबंधित मामलों पर प्राथमिकता से कार्य करने की आवश्यकता पर जोर दिया साथ ही उन्होंने क्षेत्र में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित करने की बात भी कही।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि क्षेत्र पंचायत सभागार पहले काफी जीर्णशीर्ण स्थिति में था, जिसे जनप्रतिनिधियों की मांग पर जिला योजना मद से सौंदर्यकृत किया गया है।
उन्होंने बताया कि जिला योजना के अंतर्गत क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण कार्य किए गए हैं, और आगे भी थत्यूड़ बाजार और आपदा से निपटने के लिए कार्य जारी रहेंगे। जिलाधिकारी ने एसडीएम और बीडीओ को निर्देश दिया कि वे जनप्रतिनिधियों से अच्छी योजनाओं के प्रस्ताव प्राप्त कर उन्हें लागू करें।
इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख जौनपुर सीता रावत ने सभी गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत करते हुए विधायक और जिलाधिकारी का आभार व्यक्त किया।
ब्लॉक प्रमुख थौलधार प्रभा बिष्ट ने थौलधार ब्लॉक में बंद पड़े आईटीआई के पुनः संचालन हेतु जिलाधिकारी का धन्यवाद किया।
कार्यक्रम में उपाध्यक्ष जिला पंचायत भोला सिंह परमार, एसडीएम मंजू राजपूत,अधिशासी अभियंता लोनिवि लोकेश सारस्वत,तहसीलदार राजेंद्र ममगांई,खडं विकास अधिकारी थत्युड़ अर्जुन सिंह रावत,सुभाष रमोला,देवेंद्र चमोली,जयप्रकाश नोटियाल,सुंदर सिंह रावत,जिला पंचायत सदस्य,क्षेत्र पंचायत सदस्य,प्रधानगण और अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
टिहरी गढ़वाल।।विधानसभा धनोल्टी की ग्राम पंचायत डांडा की बेली से श्री आकाश बेलवाल के उत्तराखंड PCS परीक्षा मे सफलता प्राप्त करने पर परिजनों और शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई ओर शुभकामनाएं।
जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा ने कहा कि आकाश बेलवाल हमारी भावी पीढ़ी के लिए प्रेरणा के श्रोत है।
आकाश बेलवाल के पिता श्री आनंद सिंह बेलवाल जी नई टिहरी न्यायालय में वरिष्ट अधिवक्ता और बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष रहे हैं, और माता जी बौराड़ी में BVS पब्लिक स्कूल में सीनियर टीचर हैं।
आकाश बेलवाल को बधाई देने वालों में वरिष्ठ अधिवक्ता शांति प्रसाद भट्ट, एडवोकेट जयवीर सिंह रावत,विजय गुनसोला,आशा रावत,विक्रम सिंह पवार,नरेंद्र चंद्र रमोला,सूरज राणा साहब सिंह सजवान,देवेंद्र नौटियाल,कुलदीप पवार,ममता उनियाल,अनीता रावत,नवीन सेमवाल,गब्बर सिंह रावत आदि लोग शामिल हैं।
COMMENTS