टिहरी गढ़वाल।।राज्य सूचना आयुक्त योगेश भट्ट की मौजूदगी में विकास भवन सभागार नई टिहरी में हुई बैठक।
सुचना आयुक्त की विभागीय अपीलीय अधिकारियों और लोक सूचना अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक हुई आयोजित।बैठक में सूचना का अधिकार अधिनियम के कार्यान्वयन में आ रही दिक्कतों पर चर्चा की गई और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
आयुक्त योगेश भट्ट ने अधिकारियों को अधिनियम के तहत उनकी जिम्मेदारियों और कर्तव्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को मैनुअल के 17 बिंदुओं पर प्रभावी क्रियान्वयन कर मैनुअल तैयार करने और उन्हें अपडेट करने के निर्देश दिए,ताकि सूचना देने में कोई कठिनाई न हो और आमजनता को भी आसानी हो सके।
भट्ट ने विनिष्टीकरण नियमावली के तहत नियमानुसार निष्प्रयोज्य सामाग्री का विनिष्टीकरण करने पर जोर दिया।
लोक सूचना अधिकारियों को अधिनियम के अनुरूप अनुरोध पत्रों का परीक्षण करने के निर्देश दिए गए ताकि मांगी गई सूचना का सही और समय पर उपयोग हो सके।
उन्होंने अधिकारियों से अधिनियम को एक औजार के रूप में देखने और इसके दुर्पयोग से बचने का आग्रह किया।
बैठक में सीडीओ डॉ.अभिषेक त्रिपाठी,पीडी डीआरडीए विवेक उपाध्याय,डीडीओ मो.असलम सहित सभी अपीलीय अधिकारी और लोक सूचना अधिकारी उपस्थित रहे।
अधिकारियों ने बैठक में अधिनियम के क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं को उजागर किया और उनके समाधान पर चर्चा की।
इस बैठक का उद्देश्य अधिकारियों को सूचना का अधिकार अधिनियम के बारे में अधिक जानकारी देना और जन जागरूकता बढ़ाना था,ताकि जनता अपने अधिकारों के प्रति सचेत हो सके।
ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन के विकास को लेकर डीएम मयूर दीक्षित एवं विधायक देवप्रयाग विनोद कंडारी की उपस्थिति में बैठक आयोजित।
टिहरी।।जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने रेलवे प्रोजेक्ट के विकास कार्यों की जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियों को मौके पर जाकर विजिट करने को कहा।
जिलाधिकारी ने प्रोजेक्ट से प्रभावित लोगों की समस्याओं का नियमानुसार प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने तथा प्रोजेक्ट के कार्यों में स्थानीय लोगों को योग्यतानुसार मौका देने को कहा।
इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक ने रेलवे अधिकारियों से विकास खंड कीर्तिनगर क्षेत्रांतर्गत बागवान, लक्ष्मोली, नैथाणा, मलेथा, रानीहाट, देवली, मढ़ी में हाई मार्स लाइट लगवाने, ग्राम सभा देवली में सुरक्षा घेरबाड़ करने एवं कीर्तिनगर-धारी पैदल मार्ग का नवनिर्माण करने, रा.इ.कॉ. मलेथा, रा.इ.कॉ. किलकिलेश्वर, रा.बा.इ.कॉ. किलकिलेश्वर, रा.इ.कॉ. कीर्तिनगर, रा.इ.कॉ. बागवान, रा.इ.कॉ. लक्ष्मोली, रा.इ.कॉ. खोला, रा.इ.कॉ. महरगांव में सी.एस.आर. मद से डिजिटल बोर्ड लगाने, ग्राम तल्याकोट एवं ग्राम रानीहाट में स्टेडियम निर्माण, न्यूनीसैंण कीर्तिनगर में खेल मैदान निर्माण करने, नैथाणा-श्रीनगर मोटर पुल में सिंचाई पंप की तरफ वाई रोड़ का निर्माण आदि कार्य करवाने की अपेक्षा की गई।
बैठक में एसडीएम देवप्रयाग सोनिया पंत, रेलवे अधिकारी पमीर अरोड़ा एवं भूपेंद्र एआरटीओ सत्येंद्र राज, ईई लोनिवि कीर्तिनगर सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
थौलधार ब्लाक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मैण्डखाल की 108 एंबुलेंस सेवा पोखरी गांव के पास खराब हालात में खड़ी है।
कण्डीसौड़।।पहाड़ में जीवन दायनी के रूप में जानी जाने वाली 108 एंबुलेंस सेवा उचित रखरखाव के अभाव से पहाड़ों में हांफने लग गई हैं।
ऐसा ही मामला मैण्डखाल पीएचसी में तैनात 108 एंबुलेंस सेवा मैण्डखाल से बीस किलोमीटर दूर नगुण-भवान मार्ग पर पोखरी गांव के पास पिछले चार पांच दिनों से खराब हालत में खड़ी है।
108 की उचित देख रेख के अभाव में अभी तीन साल पुरानी गाडियों का इस तरह जगह जगह खराब होकर खड़ा होना पहाड़ की सुदूरवर्ती जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ है।
इसी तरह छाम कण्डीसौड़ में तैनात 108 एंबुलेंस सेवा भी एक सप्ताह तक नगुण के पास मठियाली में एक सप्ताह तक खड़ी रही है। यह सरासर 108 सेवा संचालक कम्पंनी की लापरवाही एवं सरकारी संवेदनहीनता है। जबकि यह सरकार से लेकर कम्पनी तक सभी जानते हैं कि पहाड़ में आम आदमी के लिए 108 सेवा कितनी महत्वपूर्ण है और जन जन में आफत के समय याद आने वाला नम्बर 108 ही है।
ग्रामीण विनोद भट्ट,गौरव तिवारी,जयेन्द्र सिंह, गिरीश चंन्द्र, बुद्धि लाल, सुनील प्रसाद, राम सिंह, मुकेश, रमेश प्रसाद आदि का कहना है कि सुदूरवर्ती क्षेत्रों में 108 एंबुलेंस सेवा को संकट के समय जनता एक विश्वसनीय विकल्प के रूप में याद करती है और इस तरह इतनी महत्वपूर्ण सेवा का खड़ा हो जाना गंभीर चिंता का विषय होने के साथ ही गरीब असहाय के साथ धोखे के समान है।
इस संबन्ध में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र छाम के सीएमएस डाॅक्टर धर्मेन्द्र उनियाल का कहना है कि 108 सेवा के वाहनों के खड़े होने के संम्बंध में उन्हें कोई जानकारी नहीं है।
108 एंबुलेंस पर तैनात फार्मासिस्ट का कहना है कि वाहन का गियर बाॅक्स खराब हो गया है,जिसके कारण वह मरम्मत के लिए गया है।
उन्होंने कहा कि जैसे ही मरम्मत हो जायेगी वैसे ही सेवा 108 चालू हो जाएगी।
उन्होंने बताया कि मैडंखाल की 108 एंबुलेंस वाहन के पास उत्तरकाशी से शिफ्टिंग केश ज्यादा आते हैं जिसके कारण वाहन के रिप्लेसमेंट का समय नही मिलता है।
टिहरी गढ़वाल।। नई टिहरी उप जिलाधिकारी सदर संदीप कुमार ने बाजार में चेकिंग अभियान चलाकर होटल और ढाबो पर साफ सफाई करने के निर्देश दिए।
उप जिलाधिकारी सदर संदीप कुमार ने आज हनुमान चौक के आसपास ढाबों होटलो पर चेकिंग की ढाबा वालों को सख्त हिदायत दी गई कि अगर कहीं भी गंदगी पाई गई तो सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। उप जिलाधिकारी ने आज अन्य जगहों पर भी निरीक्षण किया और साफ सफाई रखने के निर्देश जारी किए साथ ही नगरपालिका की टीम भी मौजूद थी गंदगी को देखकर वह अधिकारियों पर विफल पड़े।
प्रगति मीडिया से सुनील जुयाल की रिपोर्ट।
COMMENTS