डिप्टी कमिश्नर पठानकोट ने विभिन्न विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की
पठानकोट 7 मार्च 2024 ( ) जिला पठानकोट में विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा के लिए उपायुक्त पठानकोट ने जिला प्रशासनिक परिसर मलिकपुर पठानकोट में एक वाइस बैठक का आयोजन किया। इस अवसर पर अन्यों के अलावा सर्वश्री अंकुरजीत सिंह अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (जे) पठानकोट, परमजीत सिंह अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (विकास), युद्धवीर सिंह जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी पठानकोट, महेश कुमार एक्सियन जल आपूर्ति एवं स्वच्छता पठानकोट और अन्य विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। जिले के अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान संबोधित करते हुए श्री आदित्य उप्पल डिप्टी कमिश्नर पठानकोट ने कहा कि जो विभाग विकास कार्य में लगे हुए हैं वे निर्माण कार्य में तेजी लाएंगे ताकि विकास कार्य समय पर पूरा हो सके। उन्होंने जल आपूर्ति एवं स्वच्छता विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि जिले में लोगों के घरों में बन रहे शौचालयों का सर्वे कराया जाए ताकि यह पता लगाया जा सके कि किस चरण में किस चरण में शौचालयों का निर्माण नहीं हुआ है, ताकि काम पूरा किया जा सके. उन शौचालयों को पूरा किया जा सकता है
उन्होंने कहा कि जिले के अंदर संपर्क सड़कों की मरम्मत का काम पूरा हो चुका है और जिन सड़कों पर काम अधूरा है उन्हें जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि चल रहे विकास कार्यों को मनरेगा के तहत लाया जाए ताकि मनरेगा श्रमिकों को रोजगार मिल सके और काम भी तय समय में पूरा हो सके।
COMMENTS