कंडीसौड़।।आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी के निर्देशन में जनपद को नशा मुक्त करने हेतु जनपद टिहरी पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान को सफल बनाने के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक व पुलिस क्षेत्राधिकारी चंबा के निर्देशन में टीमों का गठन किया गया।
थाना छाम पुलिस व सीआईयू टीम द्वारा संयुक्त चेकिंग अभियान में अवैध रूप से शराब तस्करी करते हुए एक ब्यक्ति को 14 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब मारुति कार से परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया है।
थाना छाम पुलिस एवं सीआईयू टीम द्वारा चेकिंग के दौरान बुद्धवार देर रात्रि कण्डीसौड़- कमान्द के बीच मारुति कार संख्या UA07L/8510 में परिवहन करते हुए 14 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब मार्का शालमेट जिसमें 24 बोतल, 48 हाॅफ, 480 पव्वे शामिल हैं, बरामद की गई।
थानाध्यक्ष ने बताया कि मौके पर बरामद 123 लीटर शराब की अनुमानित कीमत 70 हजार है।
थानाध्यक्ष सुखपाल सिंह मान ने बताया कि कार चालक अभियुक्त दौलत सिंह राणा पुत्र राय सिंह निवासी ग्राम नेरी, पट्टी जुवा,पोस्ट कमान्द थाना क्षेत्र छाम को गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि कार सीज करते हुए अभियुक्त के विरुद्ध थाना छाम में मु०अ०स० 02/2024 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
पुलिस टीम में थानाध्यक्ष सुखपाल सिंह मान,एसआई टीकम सिंह चौहान,एएसआई धीरेन्द्र सिंह नेगी,कां० गम्भीर सिंह तोमर,सीआईयू टीम प्रभारी एसआई ओम कांत भूषण, हे० कां० विकास सैनी, कां० आशीष शामिल थे।
प्रगति मीडिया से सुनील जुयाल की रिपोर्ट।
COMMENTS