जाखणीधार।।क्षेत्र पंचायत बैठक में सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याएं उठाई है।
बैठक में बिजली, पानी,शिक्षा, स्वास्थ्य, किसान सम्मान निधि से लेकर अन्य समस्याओं के निराकरण की मांग की गई है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार के द्वारा मजबूत लोकतंत्र में निष्पक्ष रूप से शत् प्रतिशत मतदान करने की शपथ भी दिलाई गई।
विकासखण्ड जाखणीधार के सभागार में आहूत बैठक में सदस्यों ने सड़क निर्माण से क्षतिग्रस्त हुई परिसंपतियों, नहरों की मरम्मत लंबे समय बाद भी न होने की शिकायत की है।
क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने कहा कि कई बार समस्याओं से अवगत कराने पर भी उनका निराकरण नहीं होता है,जिस कारण उन्हें जनता के सवालों के जबाव देने में दिक्कत होती है। मुख्य विकास अधिकारी ने अधिकारियों को समस्याओं को गंभीरता से लेेते हुए शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए।
प्रतापनगर विधायक विक्रम सिंह नेगी ने कहा कि लोनिवि के कई अधिकारी जनहित से जुड़ी समस्याओं के निराकरण में टालमटोल कर रहे हैं जो ठीक नहीं है।
उन्होंने कहा कि ऐसे अधिकारियों को कार्यशैली में सुधार लाने को कहा गया।
जिला पंचायत राज अधिकारी एम.एम. खान ने पंचायतों के सशक्तिकरण के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी।
जिला पंचायत सदस्य विनोद बिष्ट ने टिपरी-कांडीखाल, कनिष्ठ प्रमुख अरविंद पंवार ने कांडाखाल-धारकोट-रजाखेत मार्ग पर रोडवेज व टीजीएमओ की बस सेवा शुरू करने की मांग की। बीडीसी में परमवीर पंवार ने पशुधन विभाग की योजनाओं का प्रचार-प्रसार पर जोर दिया।
प्रधान सत्ये सिंह ने पशुपालन विभाग पर एक ही व्यक्ति को कई बार योजनाओं का लाभ देने का आरोप लगाया। रणजीत भंडारी ने लंबे समय से क्षतिग्रस्त बनी गौंसारी को जोड़ने वाली चौंरा नहर की मरम्मत, हर्षमणि सेमवाल ने पातनी देवी से सैंणधार मार्ग निर्माण से क्षतिग्रस्त गांव के पैदल रास्तों की मरम्मत, कुशाल सिंह रावत ने चौंदाणा सड़क का सर्वे,चौंदाणा-खैट के निर्माण से क्षतिग्रस्त पैदल रास्तों को ठीक करने,दीवान सिंह ने सोलर लाइट प्लांट तक विद्युत लाइन बिछाने,त्रिलोक बिष्ट ने इंटर कॉलेज में स्वीकृत कक्षों का निर्माण शुरू कराने,धर्म सिंह गुनसोला ने राशन कार्ड बनाने में आ रही दिक्कत दूर करने,बुद्धिराम जुयाल ने मदननेगी अस्पताल में दंत चिकित्सक,बुद्धि प्रकाश सेमल्टी ने अंजनीसैंण अस्पताल में डॉक्टर की तैनाती,बालकृष्ण रतूड़ी ने नवाकोट- जोगियाणा-राधूधार को एआरटीओ से वाहन चालने की एनओसी देने,कांतिराम ने शौचालय निर्माण के बाद लंबित प्रोत्साहन राशि जारी करने की मांग की।
इस मौके पर ज्येष्ठ प्रमुख आशाराम थपलियाल, बीडीओ डीपी चमोली, बीडीसी प्रभाकर भट्ट, दीपक राणा, अरविंद पंवार, बबीता कोली, गुड्डी, आनंद नेगी, विकास भट्ट, सुनीता कुकरेती, रश्मि देवी, बबीता रावत, सुषमा नौटियाल, रीना देवी,वीर सिंह पंवार, मधुबाला भट्ट, कविता भट्ट, समन रावत, लक्षण नेगी, शुभम नेगी, ईई जीतमणी बेलवाल, अनूप डिंयूडी, अमित आनंद, बृजेश पाठक, नरेशपाल सिंह, प्रशांत भारद्वाज, आशीष बहुगुणा, पवन कुमार, डीएचओ आरएस वर्मा,डीएसओ अरूण वर्मा आदि मौजूद रहे।
जिला प्रशासन की इस पहल से छात्र-छात्राएं तथा ग्रामीण हो रहे है लाभान्वित ।टिहरी गढ़वाल।। जिला प्रशासन टिहरी गढ़वाल की अभिनव पहल पर कन्वरजेन्स के माध्यम से करवाए गए पुर्ननिर्माण/मरम्मत कार्यों से स्कूली छात्र-छात्राएं तथा ग्रामीण हो रहे है लाभान्वित।
जिला टिहरी गढ़वाल में अब तक क्षतिग्रस्त पुलियाओं के पुर्ननिर्माण से लगभग 436 स्कूली छात्र-छात्राएं तथा 1987 आम जनमानस हुए लाभान्वित।
ग्रामीणों की मूलभूत सुविधाओं से सम्बन्धित पुर्ननिर्माण/मरम्मत कार्य जहां बजट के अभाव में या कम बजट के चलते लंबित रह जाते थे तथा स्कूली बच्चों एवं ग्रामीणों को दैनिक जनसमस्याओं से जूझना पड़ता था।साथ ही उनकी दैनिक दिनचर्या पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता था तथा खतरे की सम्भावना अलग भी बनी रहती थी।
जिला प्रशासन द्वारा स्कूली बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिगत तथा जनहित में महात्मा गांधी नरेगा एवं आपदा मद को कन्वरजेन्स के माध्यम से पुर्ननिर्माण/मरम्मत के कार्य करवाए जा रहे हैं।
बता दे कि कन्वर्जन पहल से क्षतिग्रस्त पुल पुलिया, सार्वजनिक रास्ते, पंचायत भवन, गाढ़ गदेरों में पुश्ता पुर्ननिर्माण कार्य किये जा रहे हैं।
वर्ष 2022 से अब तक राज्य आपदा मोचन निधि एवं वृहद पुर्ननिर्माण मद का महात्मा गांधी नरेगा के साथ कन्वरजेन्स कर जनपद में 73 कार्य कराये गये, इनमें 27 कार्य पुलियों का पुर्ननिर्माण/मरम्मत से संबंधित है। क्षतिग्रस्त पुलियाओं के पुर्ननिर्माण से ग्रामवासी एवं स्कूली बच्चों को आवागमन में सुविधा मिलने के साथ ही मानसून सीजन में जहां बच्चों को गदेरे पार कर खतरों से जूझकर स्कूल जाना पड़ता था,अब आसानी से बच्चे पुलिया पार कर सुरक्षित स्कूल आना-जाना कर रहे हैं। इसके साथ ही क्षतिग्रस्त पेयजल लाईन के पुर्ननिर्माण, स्कूलों एवं गांवों के सार्वजनिक रास्तों का पुर्ननिर्माण/मरम्मत, क्षतिग्रस्त पंचायत भवन, कॉमन वर्कशेड के पुर्ननिर्माण से ग्रामीणों को पेयजल की सुविधा, आसानी से पहुंचमार्ग अन्य सुविधाएं मिलने के साथ ही मनरेगा से लोगों को रोजगार मिल रहा है।
प्रभारी जिला विकास अधिकारी शाकिर हुसैन ने बताया कि वर्ष 2022-23 एवं 2023-24 में राज्य आपदा मोचन निधि एवं वृहद पुर्ननिर्माण मद का महात्मा गांधी नरेगा के साथ कन्वरजेन्स के माध्यम से जनपद में कुल 73 कार्य कराये गये।
उन्होंने बताया कि कन्वरजेन्स के माध्यम से कुल 183.24 लाख की धनराशि से 27 पुलियों का पुर्ननिर्माण/मरम्मत करवाया गया, जबकि 135.98 लाख के ग्रामीण मूलभूत सुविधाओं से सम्बन्धित यथा पेयजल लाईन का पुर्ननिर्माण, स्कूलों एवं गांवों के सार्वजनिक रास्तों का पुर्ननिर्माण/मरम्मत, क्षतिग्रस्त पंचायत भवन, कॉमन वर्कशेड का पुर्ननिर्माण के कार्य शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त जनपद में महात्मा गांधी नरेगान्तर्गत पृथक से पुलिया निर्माण कार्य भी प्राथमिकता से किये जा रहे हैं।
प्रगति मीडिया से सुनील जुयाल की रिपोर्ट।।
COMMENTS