---श्री लाल चंद कटारूचक कैबिनेट मंत्री पंजाब ने गांव तारगढ़ में अपने सेवानिवृत्त प्रिंसिपल से रिबन कटवाकर सामुदायिक भवन का शिलान्यास करवाया।
----गांव तारगढ़ में 23 लाख रुपये की लागत से सामुदायिक भवन बनाया जाएगा
पठानकोट, 24 दिसंबर 2023-(दीपक महाजन) मा. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के कुशल नेतृत्व में प्रत्येक गांव में विकास कार्य करवाए जा रहे हैं ताकि लोगों की समस्याओं का समाधान हो सके। यह खुलासा पंजाब के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले तथा वन एवं वन्य जीव संरक्षण मंत्री श्री लाल चंद कटारूचक ने भोआ विधानसभा क्षेत्र के गांव तारगढ़ में सामुदायिक भवन का शिलान्यास करने के बाद किया। इस अवसर पर अन्य लोगों के अलावा सर्वश्री नरेस सैनी जिला अध्यक्ष बी.सी. सेल, पवन कुमार फोजी ब्लॉक अध्यक्ष, राजिंदर सिंह भिल्ला ब्लॉक अध्यक्ष, भूपिंदर सिंह मुन्ना, किरण बाला अध्यक्ष ब्लॉक समिति, खुशबीर काटल, खंड विकास अधिकारी नीरू बाला, सैली सरमा ब्लॉक अध्यक्ष, ग्राम प्रधान तारगढ़ संदीप कुमार, विक्रमजीत सिंह, प्रिंसिपल भगवान दास , सैंटोस सरमा सदस्य पंचायत, बोध राज पंचायत सदस्य, नरेस कुमार, बूटी राम, नरेंद्र तरनाइच, सूरज कुमार सदस्य पंचायत, ईश्वर दास और पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
COMMENTS