टिहरी गढ़वाल।।जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा शनिवार को टी.एच.डी.सी. हाइड्रोपॉवर अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान, बीपुरम टिहरी का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा संस्थान की सेंटर लाइब्रेरी का जायजा लेते हुए अपने विद्यार्थी जीवन में लाइब्रेरी के दिनों को याद किया गया।
जिलाधिकारी ने टी.एच.डी.सी. हाइड्रोपावर अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान के प्राशसनिक भवन में रजिस्ट्रार कार्यालय, एकाउंट कार्यालय, बोर्ड रूम का, इलेक्ट्रोनिक एवं संचार अभियांत्रिकी विभाग में सेमिनार हॉल, लैंग्वेज लेब, सेंटर लाइब्रेरी, रीडिंग रूम, लेक्चर थियेटर, एंडवांस माइक्रोप्रोसेसर लेब, बेसिक इलेक्ट्रोनिक इंजीरियरिंग लेब का निरीक्षण किया गया।
इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा लेक्चर थियेटर में छात्रों से उनके विषयों एवं भविष्य प्लान को लेकर चर्चा की गई तथा लगन से अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया।
उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं के प्रोजेक्ट को डेवल्प करने में कुछ छात्रों को इंटर्नशिप में लेकर प्रोत्साहित किया जाय, ताकि प्रशासनिक कार्यों में भी छात्रों की भूमिका बनी रहे।
तत्पश्चात जिलाधिकारी द्वारा बालक छात्रावास, कैंटीन, जिम एवं वैलनेस सेंटर, अतिथि गृह का भी जायजा लिया गया। जिलाधिकारी कैंटीन की किचन एवं अतिथि गृह निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई एवं हाईजीन को लेकर संतुष्ठ नजर आये।
जिलाधिकारी द्वारा संस्थान डायरेक्टर से रेंगिंग के संबंध में जानकारी लेते हुए युवाओं में बढ़ती नशे की आदतों को लेकर जागरूक एवं सतर्क रहने के भी निर्देश दिये गये। इस दौरान जिलाधिकारी ने अतिथि गृह से टीएचडीसी कैम्पस के व्यू प्वांइट को देखकर सराहना करते हुए यहां के वातावरण को छात्रों के लिए अनुकूल बताया।
इस मौके पर संस्थान के निदेशक डॉ. एस.के. प्रधान, अस्सिटेंट प्रोफेसर इलेक्ट्रोनिक एवं संचार अभियांत्रिकी अनुपशी जोहरी, अस्सिटेंट प्रोफेसर/चीफ हॉस्टल वार्डन समीर वर्मा, डिप्टी लाइब्रेरीयन सुमित हाण्डा, व्यैक्तिक सहायक (डायरेक्टर) जितेन्द्र पुण्डीर सहित संस्थान के अन्य कार्मिक मौजूद रहे।
प्रगति मिडिया से सुनील जुयाल की रिपोर्ट।।
COMMENTS