बीपीईओ पठानकोट-1 श्री पंकज अरोड़ा ने सरकारी प्राइमरी स्मार्ट स्कूल चश्में का दौरा किया।
शिक्षा विभाग हर बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है:-पंकज अरोड़ा।
पठानकोट, 15 दिसम्बर (दीपक महाजन) माननीय मुख्यमंत्री, पंजाब, शिक्षा मंत्री। हरजोत सिंह बैंस और डिप्टी कमिश्नर स. सरकारी स्कूलों में शिक्षा के स्तर को ऊपर उठाने और हरबीर सिंह के दिशानिर्देशों के अनुसार शिक्षकों के प्रदर्शन की समीक्षा करने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी एलीमेंट्री सुश्री कमलदीप कौर और उप जिला शिक्षा अधिकारी एलीमेंट्री श्री डीजी सिंह के निर्देशों के तहत बीपीईओ पठानकोट -1 श्री पंकज अरोड़ा सरकारी प्राइमरी स्मार्ट स्कूल चश्मान का दौरा किया गया और शिक्षकों को अधिक उत्साह, साहस और कड़ी मेहनत के साथ छात्रों के भविष्य और स्कूल का चेहरा बदलने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर उनके साथ सीडीपीओ पठानकोट श्री संजीव शर्मा भी उपस्थित थे। इस अवसर पर पंकज अरोड़ा ने कहा कि शिक्षा विभाग प्रत्येक बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि स्कूलों का दौरा करने का मुख्य उद्देश्य स्कूलों की बुनियादी सुविधाओं को देखना और समस्याओं का उनके स्तर के अनुसार समाधान करना है।
उन्होंने कहा कि आज के भ्रमण के दौरान उन्होंने विद्यालयों में शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं रसोइयों की उपस्थिति, प्रातःकालीन सभा, बच्चों की साफ-सफाई एवं पोशाक, प्रातःकालीन सभा में शिक्षकों की सहभागिता, प्री-प्राइमरी कक्षाओं के कोने-कोने, प्री-प्राइमरी कक्षाओं की गतिविधियों का अवलोकन किया। एलआरपी के तहत संचालित की जाने वाली गतिविधियां, पुस्तकों का वितरण, मध्याह्न भोजन, मध्याह्न भोजन स्टॉक रजिस्टर, मध्याह्न भोजन कैश बुक, रसोई की साफ-सफाई, खाद्यान्न का रखरखाव, मध्याह्न भोजन परीक्षण के सभी अभिलेख और पहलू विद्यालय में रजिस्टर, रीडिंग सेल, रीडिंग सेल से निर्गत पुस्तकें, पुस्तकों का रख-रखाव, बच्चों के लिए पेयजल की व्यवस्था, बच्चों की शिक्षा का स्तर सहित निरीक्षण किया गया। उन्होंने कहा कि उनके दौरे के दौरान जहां शिक्षकों को अपने कर्तव्यों को पूर्ण समर्पण और ईमानदारी से निभाने के लिए प्रेरित किया गया है, वहीं ग्राम प्रधानों और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को स्कूल को पूर्ण समर्थन देने के लिए प्रोत्साहित किया गया है। उन्होंने शिक्षकों से विभागीय नियमानुसार निर्धारित समय के अंदर अनुदान राशि खर्च करने को कहा.
उन्होंने कहा कि स्कूल के मुख्य अध्यापक प्रवीण सिंह (स्टेट अवार्डी) और स्कूल स्टाफ ने बहुत मेहनत और लगन से काम किया है, जो बेहद सराहनीय है।
इस अवसर पर मुख्य अध्यापक प्रवीण सिंह, मंजू पठानिया, सविता देवी सहित समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।
फोटो कैप्शन:-बीपीईओ श्री पंकज अरोड़ा अपने दौरे के दौरान शिक्षकों को लगन और ईमानदारी से काम करने के लिए प्रोत्साहित करते हुए।
COMMENTS