आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सीडीओ मनीष कुमार ने लिए अधिकारियों की बैठक।
टिहरी।। आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन- 2024 को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी स्वीप मनीष कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप),मतदान कार्मिक, दिव्यांग मतदाता, जिला चुनाव प्रबन्धन योजना, पोल डे मॉनिटरिंग सिस्टम (पीडीएमएस) आदि को लेकर बैठक आयोजित की गई।
मुख्य विकास अधिकारी ने निर्वाचन हेतु नामित सभी संबंधित अधिकारियों से कहा कि निर्वाचन संबंधी गतिविधियां शुरू हो चुकी हैं तथा शासन स्तर से भी समीक्षा की जा रही है। निर्वाचन एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है, इसको प्राथमिकता पर एवं गम्भीरता से लेना सुनिश्चित करें।
जनपद हेतु निर्धारित निर्वाचन मतदान प्रतिशत के लक्ष्य को हांसिल करने, मतदान प्रतिशत को बढ़ाने तथा मतदान में सभी की शतप्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु अधिकारियों को वृहद् स्तर पर प्रचार-प्रसार कर लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिये गये। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत तीन चुनावी साक्षर ग्राम घोषित करने, दिव्यांग नोडल नामित करने के निर्देश दिये गए।
उन्होंने कहा कि जन जागरूकता हेतु स्वीप गतिविधियां महत्वपूर्ण हैं, इसके साथ ही मतदाता की सूची की शुद्धता जरूरी है। विगत विधान सभा चुनाव में कम मतदान प्रतिशत वाले बूथों पर शतप्रतिशत मतदान हेतु सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करने, सभी एसडीएम को सुपरवाइजर, बीएलओ एवं जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करने, बीएलओ को वाट्सएप गु्रप के माध्यम से लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिये गये। सभी संबंधित अधिकारियों को स्वीप गतिविधियों हेतु बूथवाइज दिसम्बर, 2023 तक का प्लान बनाकर कार्य करने, सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम में लोगों को मतदान हेतु प्रेरित करने को कहा गया। सीएओ को रबी कृषक महोत्सव के दौरान निर्वाचन संबंधी गतिविधियों की सूचना उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये।
मुख्य विकास अधिकारी ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने की रणनीति बताते हुए औद्योगिक क्षेत्र के वोटर को जोड़ने हेतु जीएम डीआईसी को बैठक/शिविर आयोजित करने, प्रवासी मतदाताओं के परिजनों से बातचीत कर गांव/वार्ड वार सूची बनाकर प्रसारित करने, शुद्ध मतदाता सूची तैयार करना, अधिक मतदान वाले गांव/वार्ड को पुरस्कृत करना, धार्मिक केन्द्रों के माध्यम से मतदान की अपील, मेलों एवं अन्य कार्यक्रमों में स्वीप गतिविधियां आयोजित करने, चुनावी साक्षरता क्लब (ईएलसी) का गठन कर कॉलेज, यूनिवर्सिटी आदि मे गतिविधियों आयोजित कर संकलित सूचना निर्धारित फोटोग्राफ्स् सहित उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये। इसके साथ ही समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों, चिकित्सालयों बैंक शाखाओं, सस्ता गल्ला दुकानों, एनआरएलएम गु्रप/स्वयं सहायता समूहों की बैठक/चौपाल, जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत, ग्राम पंचायत की बैठक, मतदेय स्थलों, कृषि/उद्यान/पशुपालन की इकाईयों, बसों/टैक्सी, गैस सिलेण्डर, दुग्ध वाहन/कंटेनर्स आदि में निर्वाचन प्रक्रिया संबंधी पोस्टर/पम्पलेट/स्टीकर चस्पा करने, निर्वाचन प्रक्रिया पर चर्चा-परिचर्चा, जागरूकता रैली, महिला चौपाल, यूथ वोटर फेस्टिवल, खेल प्रतियोगिता के दौरान, प्रिंट/इलेक्ट्रोनिक/सोशल मीडिया के माध्यम से अधिक से अधिक निर्वाचन प्रक्रिया की जानकारी प्रसारित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये गये।
बैठक में डीडीओ सुनील कुमार, एसडीएम टिहरी संदीप कुमार, एडीईओ निर्वाचन एस.एल.शाह, डीईओ बेसिक वी.के. ढौंडियाल, एसटीओ नीलू वर्मा, डीएचओ आर.एस. वर्मा, डीआईओ एनआईसी सौरभ रतूड़ी, एसीएमओ दीपा रूबाली, एएमए जिला पंचायत संजय खण्डूरी, डीएसडब्लूओ के.एस. चौहान,एडीआईओ सूचना भजनी भण्डारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी भौतिक एवं वर्चुअल माध्यम से बैठक में उपस्थित रहे।
प्रगति मिडिया से सुनील जुयाल की रिपोर्ट।।
COMMENTS