जिलाधिकारी मयूर दीक्षित,विधायक टिहरी किशोर उपाध्यय ने किया स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम का शुभांरभ।
टिहरी ।। जनपद मुख्यालय में नगर पालिका परिषद टिहरी के सेक्टर 5ए से शुरू हुआ एक घंटे का स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, विधायक टिहरी किशोर उपाध्यय,नगरपालिका अध्यक्ष टिहरी सीमा कृषाली,सीडीओ मनीष कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों, जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, स्कूली बच्चों, पर्यावरण मित्रों, समाज सेवियों द्वारा बढ़चढ़ कर भाग लेकर सफाई की गई।
इस मौके पर एसडीएम संदीप कुमार, सीवीओ आशुतोष जोशी, ए डी आई ओ सूचना भजनी भंडारी, डीओ पीआरडी पंकज तिवारी, ईओ नगर पालिका एच. एस रौतेला सहित विजय कठैत, सुशील कोटनाला एवं अन्य लोग मौजूद रहे।
नगर पालिका टिहरी के अधिशासी अधिकारी हयात सिंह रौतेला ने बताया कि मा. प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में पूरे देश में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।
आज जिलाधिकारी व स्थानीय विधायक की अगुवाई में स्वछता अभियान का शुभारंभ किया गया तथा वृक्षारोपण किया गया। सेक्टर 5 A व केमसारी क्षेत्र में वृहद सफाई अभियान चलाया गया।
उन्होंने कहा कि तमाम शिक्षण संस्थानों के अध्यापक, छात्र छात्राएं , विभिन्न विभागों, प्रतिष्ठानों , संस्थाओं के लोग कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर भागीदारी निभा रहे हैं।
इस मौके पर जीआईसी मोलधार के प्रधानाचार्य मोहन कुमार,अध्यापक मनोहर उनियाल, प्रताप पुंडीर, सतीश थपलियाल, संजीव रावत, शेखर उनियाल, पार्वती, देवेंद्र बर्तवाल, सामाजिक कार्यकर्ता चंडी प्रसाद डबराल, सभासद विजय कठैत आदि मौजूद रहे।
थौलधार।। एक तारीख,एक घंटा स्वच्छता के नाम थौलधार ब्लाक के जी आई सी मैंडखाल में चलाया गया वृहद स्वच्छता अभियान।
विकासखंड थौलधार के राजकीय इंटर कॉलेज मैडंखाल में राष्ट्रीय सेवा योजना, के तत्वावधान में आज स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत जी आई सी परिसर और परिसर के समीप मैंडखाल बाजार में स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम चलाया गया।
एनएसएस के छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी बिजेंद्र सिंह भंडारी, सहप्रभारी संजय बधानी द्वारा पंच प्रण प्रतिज्ञा और स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।
स्वच्छता अभियान के तहत विद्यालय के एन एस एस कार्यक्रम प्रभारी बिजेंद्र भंडारी एवं अन्य शिक्षकों द्वारा स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डाला गया।
एनएसएस के कार्यक्रम प्रभारी ने स्वयं सेवियोंँ को महात्मा गांधी जी के आदर्शों को आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम का संचालन एनएसएस कार्यक्रम प्रभारी बिजेंद्र सिंह भंडारी के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर विधालय के एनएसएस समिति के सदस्य प्रवक्ता संजय बधानी,एस एम सी अध्यक्ष सुनील जुयाल,उमेद सिंह पुंडीर,अरविंद तड़ियाल ,हरीश बंगवाल,राजमोहन रावत आदि मौजूद रहें।
विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय एवं जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहत आयोजित पोषण अभियान साइकिल रैली में प्रतिभाग किया।
टिहरी।। राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहत आयोजित पोषण अभियान साइकिल रैली में विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार द्वारा किया गया प्रतिभाग।
महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विकास विभाग टिहरी गढ़वाल के तत्वाधान में रविवार को जनपद मुख्यालय में गणेश चौक से बौराडी स्टेडियम तक राष्ट्रीय पोषण मिशन के अन्तर्गत पोषण माह सितंबर 2023 के समापन अवसर पर थंथं हेतु पोषण अभियान साइकिल रैली का आयोजन किया गया।
पोषण अभियान रैली को क्षेत्रीय विधायक एवं जिलाधिकारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
इस मौके पर एसडीएम संदीप कुमार,डीपीओ शोहेब हुसैन, एडीआईओ सूचना भजनी भंडारी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति, अधिकारी, आंगनवाड़ी कार्यकत्री, स्कूली बच्चे मौजूद रहे।
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी टिहरी गढ़वाल में प्राचार्य प्रोफेसर पुष्पा नेगी के नेतृत्व में चला स्वछता कार्यक्रम।
सुनील जुयाल की रिपोर्ट टिहरी गढ़वाल ौ
COMMENTS