कण्डीसौड़।।राजकीय शिक्षक संघ शाखा थौलधार द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर विकासखण्ड सभागार में ब्लॉक स्तरीय प्रथम बार छात्र-शिक्षक सम्मान समारोह एवं प्रथम मेधावी सम्मान प्रतियोगिता 2023 आयोजित की गई।
कार्यक्रम में प्रतिभाशाली छात्रों एवं उत्कृष्ट शिक्षकों को सम्मानित किया गया।शिक्षक दिवस के अवसर पर राजकीय शिक्षक संघ शाखा थौलधार द्वारा आयोजित सम्मान समारोह का उद्घाटन मुख्य शिक्षा अधिकारी शिव प्रसाद सेमवाल एवं खंड शिक्षा अधिकारी हिमांशु श्रीवास्तव ने सरस्वती के चित्र सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
शिक्षक समारोह में मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का शाॅल पहना कर व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में रा ई का छाम की छात्राओं ने स्वागत गान से सभी शिक्षकों का स्वागत किया।मुख्य शिक्षा अधिकारी ने कहा कि पूर्व में राजकीय प्राथमिक विद्यालय से ही शिक्षा ग्रहण किए हेमवती नन्दन बहुगुणा जैसे ब्यक्ति हमारे बीच हुए हैं।
उन्होंने कहा कि आज भी राजकीय शिक्षण संस्थानों में योग्य शिक्षक कार्यरत हैं जरूरत है कि हम सब समर्पण के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें।
उन्होंने कहा कि समाज के गरीब ब्यक्ति की अपने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए राजकीय शिक्षकों से असीम आशा है।
उन्होंने कहा कि शिक्षकों के प्रति जो सम्मान आम जनमानस के अंदर होता है उस सम्मान को कायम रखने के लिए सभी शिक्षकों को अपने विधालय के छात्र छात्राओं को अच्छी शिक्षा प्रदान करना ही शिक्षक होने का असली उद्देश्य होता है।
कार्यक्रम खडं शिक्षा अधिकारी हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा कि शिक्षकों को अपने छात्र छात्राओं के साथ मधुर ब्यवाहार रखना चाहिए एवं उनको हमेशा उच्च शिक्षा प्राप्त हो ऐसी कोशिश करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि सभी अभिभावकों को भी अपने बच्चों के प्रति जागरूक रहना चाहिए जिससे बच्चे के अंदर अच्छे संस्कार एवं अपनी पढ़ाई के प्रति लग्नशीलता बनी रही।
कार्यक्रम में राजकिय शिक्षक संघ के मंडल अध्यक्ष एवं कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्याम सिंह सरियाल ने कहा कि पहली बार अपने कार्यकाल में इतना बड़ा शिक्षक समारोह देखा जिस पर उन्होंने कार्यक्रम के आयोजन कर्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया।
उन्होंने कहा कि सभी शिक्षकों को बच्चों के अंदर अच्छी शिक्षा के प्रति आत्मविश्वास भरना है,जिससे सभी बच्चों के अंदर शिक्षकों के प्रति सम्मान प्रकट हो एवं सभी शिक्षकों को अपने अपने विधालयों से अच्छी शिक्षा प्रदान करने का अवसर प्राप्त होता है।
सम्मान समारोह के अन्तर्गत प्रातः 9.30 बजे से रा ई का छाम में प्रथम मेधावी सम्मान प्रतियोगिता 2023 आयोजित की गई।
कार्यक्रम में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा तान्या गुसाईं रा इ का छाम को 3100 रुपये,द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले दिवाकर बिजल्वाण रा इ का कमान्द को 2100 रुपये एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले आयुष भट्ट रा इ का मैण्डखाल को 1100 रुपये नगद पुरुष्कार प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में समस्त विधालयों के बोर्ड परीक्षा में टॉपर एवं सभी उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को शिक्षक संघ के द्वारा प्रशस्ति पत्र व शिल्ड देकर सम्मानित किया।सम्मान समारोह में 31मार्च 2022 तक सेवानिवृत्त हो चुके एवं वर्तमान वर्ष में अधिवर्षता की उम्र के चार प्रधानाचार्यों, प्रधानाध्यापकों, शिक्षकों, शिक्षा विभाग की नीतियों के क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले प्रधानाचार्यों व प्रभारी प्रधानाचार्यों,प्रत्येक विद्यालय से एलटी व प्रवक्ता संवर्ग से एक-एक कुल 44 उत्कृष्ट शिक्षकों, विज्ञान, कला,खेल, संस्कृत आदि विभिन्न प्रतियोगिताओं में राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर प्रतिभाग करने वाले छात्रों व मार्गदर्शक शिक्षकों को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में सभी विद्यालयों के शिक्षकों ने शिक्षक दिवस पर अपने अपने बिचार रखें।
कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों से आए शिक्षकों ने शिक्षक दिवस पर अपने संबोधन में छात्रों के हित पर चर्चा की और सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी हिमांशु श्रीवास्तव,राजकीय शिक्षक संघ के मंडलीय मंत्री हेमंत पैन्यूली,जिलाध्यक्ष दिलवर रावत,संरक्षक लक्ष्मण सिंह रावत,जिला मंत्री बुद्धि प्रसाद भट्ट,नीरा मिश्रा,आयोजक मण्डल में राजकीय शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष विजय सिंह गुसाईं,कोषाध्यक्ष प्रदीप पंवार,मंजू रमोला,संरक्षक उत्तम लाल,कुलविंदर,धर्मेन्द्र पंवार,प्रांजल कुमार,कविता उनियाल,पूनम नेगी,प्रभाकर डंगवाल,हितेन्द्र पंवार, जितेंद्र बिष्ट,प्रदीप उनियाल,हीरा बिष्ट,समस्त विधालयों के प्रधानाचार्य, शिक्षक एवं शिक्षिकायें,व छात्र छात्राएं आदि मौजूद रहे।प्रगति मिडिया से सुनील जुयाल की रिपोर्ट।।
COMMENTS