शाहजहांपुर जेल में नानी पालकीवाला लाॅ फाउंडेशन के सौजन्य से 1500 नग तौलिया, 1500 नहाने के साबुन एवं 1500 फ्रूटी सभी बंदियों को भेंट की गई ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि परिक्षेत्रीय पुलिस उपमहानिरीक्षक, बरेली परिक्षेत्र श्री हिमांशु कुमार तथा आमंत्रित विशिष्ट अतिथिगण अपर जिला जज श्री पीयूष तिवारी, अपर जिला मजिस्ट्रेट वित्त एवं राजस्व डॉक्टर सुरेश कुमार ,पुलिस अधीक्षक नगर सुधीर जायसवाल एवं नानीपालकी वाला लाॅ फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारी गण मौजूद रहे। सर्वप्रथम जेल अधीक्षक मिजाजी लाल के द्वारा पुलिस उपमहानिरीक्षक कारागार बरेली परिक्षेत्र हिमांशु कुमार को पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया तथा फाउंडेशन के पदाधिकारियों द्वारा अन्य आमंत्रित अतिथियों का पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। जेल अधीक्षक द्वारा फाउंडेशन के अध्यक्ष को पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया।तथा फाउंडेशन के पदाधिकारियों का यह नेक कार्य करने के लिए आभार व्यक्त किया।
ज्ञातव्य है कि अनेकानेक बंदी घरेलू हालात के कारण दैनिक सामग्री घर से नहीं मंगा पाते हैं और वे परेशान रहते हैं।किन्तु स्वयंसेवी संगठनों या सामाजिक सहयोग से प्राप्त दैनिक जीवन के उपयोग की सामग्री पाकर बंदियों को बहुत राहत मिलती है।
सर्वप्रथम महिला बंदियों को तोलिया साबुन एवं फ्रूटी भेंट की गई तथा महिला बंदियों के साथ रह रहे छोटे-छोटे बच्चों को पाठ्य सामग्री, तोलिया, साबुन एवं फ्रूटी भेंट की गई उसके उपरांत सभी पुरुष बंदियों को उक्त सामग्री भेंट की गई।
सभी बंदियों ने खुशी में करतल ध्वनि से सभी का स्वागत व आभार प्रकट किया।
उपमहानिरीक्षक कारागार महोदय के द्वारा कारागार का निरीक्षण किया तथा बंदियों से उनकी समस्याएँ पूछी सभी बंदियों ने कारागार की व्यवस्था पर संतोष प्रकट किया। तथा किसी तरह की कोई समस्या नहीं बताई।
COMMENTS