थौलधार/मैंडखाल।। थौलधार ब्लाक के राजकीय इंटर कालेज मैंडखाल में हुए अभिभावक संघ के चुनाव संपन्न प्रेमलाल जुयाल बने संरक्षक एवं विनीत खंडूड़ी बने अध्यक्ष।
नव निर्वाचित पदाधिकारियों का विधालय परिवार ने एवं अभिभावकों ने माला पहनाकर एवं मिष्ठान वितरण कर स्वागत किया।
प्रधानाचार्य हेमचंद रमोला ने कहा कि वर्षों से इण्टर काॅलेज में बच्चों के साथ प्राइवेट व सरकारी स्कूल की भावना नही रखनी चाहिए,इस प्रकार की भावना से उनके अंदर कई प्रकार की विक्रति पैदा कर देती है।
उन्होंने कहा कि अभिभावकों को बच्चों के साथ पठन पाठन की चर्चाएं अभिभावकों को जरुर करनी चाहिए।
नव नियुक्त पी टी ए अध्यक्ष विनीत खंडूड़ी ने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि अभिभावक स्तर से जो भी सहयोग आवश्यक होगा वह सुनिश्चित करेंगे एवं विधालय के उच्चतम विकास हेतु हर स्तर पर सहयोग किया जायेगा।
प्रधानाचार्य हेमचंद रमोला ने अभिभावकों के पास पुराना लेखा जोखा प्रस्तुत किया एवं परीक्षा फल से भी अवगत कराया एवं प्रधानाचार्य के द्वारा विधालय में ही सी सी टी वी कैमरे लगवाने का प्रस्ताव रखा गया है।जिस पर अभिभावकों द्वारा सहमति दी गई है।
प्रधानाचार्य हेमचंद रमोला एवं उनकी टीम की कार्यप्रणाली एवं विधालय के अनुशासन पर अभिभावकों द्वारा प्रशंशा की गई है।
विधालय के नव नियुक्त संरक्षक प्रेमलाल जुयाल ने कहा कि विद्यालय में सभागार भवन नहीं है,जिसका इस्टीमेट शाशन को जा रखा है,एवं मेरा प्रयास रहेगा कि विद्यालय में शीघ्र सभागार भवन की स्वीकृति भी सरकार से करवायी जाए इस पर सभी अभिभावकों ने हर संभव सहयोग की घोषणा की है।
एस एम सी अध्यक्ष सुनील जुयाल ने पूर्व कार्यकारणी के द्वारा किए गये सहयोग एवं पूर्व अध्यक्ष प्रेमलाल जुयाल का विधालय के प्रति उनके द्वारा एवं उनकी पुरी कार्यकारणी के द्वारा दिये गये योगदान पर उनका धन्यवाद करते हुए कहा कि पुरा विद्यालय परिवार आपसे आगे इसी प्रकार के सहयोग की आशा करता है।
एवं एस एम सी अध्यक्ष जुयाल ने उन सभी ब्यक्तियों का जिन्होंने इस विधालय में हर प्रकार से अपना सहयोग दिया है। जैसे कि दौनों साईड नये भवन बनाने,बरामदे में टाईल ब्यवस्था,प्रार्थना एवं कार्यक्रम के लिए टीन शैड,विधालय के मुख्य द्वार का सौंदर्यीकरण आदि की ब्यवस्था करवाने वाले सभी पूर्व एवं वर्तमान जनप्रतिनिधियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।ब्यापार मंडल अध्यक्ष श्रीकृष्ण नौटियाल ने कहा कि विधालय के प्रति सभी अभिभावकों को पुरी जिम्मेदारी के साथ अपना सहयोग देना चाहिए, एवं हर सम्भंव विद्यालय व बच्चों के हित के लिए आगे आना चाहिए।
बैठक में प्रवक्ता बिजेंद्र सिंह भंडारी ने कार्यक्रम को संचालित करने के साथ सरकार द्वारा स्वेप कार्यक्रम की जानकारी दी एवं विधालय में मातदाता जागरूकता अभियान भी चलाया गया एवं उनके द्वारा समस्त अभिभावकों का भी धन्यवाद किया गया।
राजकीय इंटर कॉलेज मैडंखाल में नव निर्वाचित पदाधिकारी में संरक्षक प्रेमलाल जुयाल, अध्यक्ष विनीत खंडूड़ी,उपाध्यक्ष पदेन हेमचंद रमोला एवं,सचिव बिजेंद्र सिंह भंडारी, कोषाध्यक्ष सबिता भट्ट,सह सचिव गिरिश खंडूड़ी,आडिटर विजय प्रकाश सेमवाल,आजीवन सदस्य विजय सेमवाल,राकेश सेमवाल एवं संगीता खंडूरी,अनीता देवी,सुमन देवी,ममता देवी,अतर सिंह रावत,रामेश्वरी देवी,कुशलानंद बधानी,रजनी देवी सदस्य गण निर्वाचित हुए।
बैठक में हेमचंद रमोला प्रधानाचार्य,संरक्षक प्रेमलाल जुयाल,एस एम सी अध्यक्ष सुनील जुयाल,ब्यापार मंडल अध्यक्ष श्रीकृष्ण नौटियाल, प्रवक्ता संजय बधानी, बिजेंद्र भंडारी, उम्मेद सिंह पुंडीर,अरविंद तड़ियाल,नरेश कुमार,पी एल गोस्वामी, पंकज भट्ट,हरिश बगंवाल,नीरा मिश्रा,उषा थपलियाल,सगींता सेमवाल,अनिता जाटव, माधुरी उनियाल अध्यापक गण एवं वरिष्ठ प्रशासनिक महिपाल सिंह नेगी,सहायक लिपिक विनय उनियाल,
रामेश्वरी देवी, राम नारायण भट्ट,दिनेश भट्ट, नैन सिंह केमवाल, आनंद सेमवाल, अनिल सेमवाल, राहुल चमोली, सुनील बधानी, चंदन सिंह रावत, गंगाराम रतुडी, राजेंद्र डबराल, बुद्धि मिस्त्री ,रीना देवी, ममता देवी,रीता देवी,अनिता देवी,सरस्वती देवी,बीना देवी,सुषमा देवी,मीना देवी,सबिता देवी,रजनी देवी,गुडडी देवी,आदि मौजूद रहें।प्रगति मिडिया से सुनील जुयाल की रिपोर्ट।।
COMMENTS