आज शाहजहांपुर जेल में स्वयंसेवी संगठन वी आई पी ग्रुप फॉर हेल्पिंग हैंड के पदाधिकारीगण द्वारा कारागार के सभी अधिकारियों, कर्मचारी एवं बंदियों को रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर रक्षा सूत्र बांधे और सबको मिष्ठान भेंट कर मुंहमीठा किया और सब की दीर्घायु की कामना की इस अवसर पर सभी अधिकारी ,कर्मचारी और बंदीगण बहुत प्रसन्न हुए। यह पल बहुत भावुक कर देने वाला था, क्योंकि त्योहार के समय अधिकारी और कर्मचारियों को त्योहार मनाने के लिए अवकाश की मनाही रहती है और वह अपने घर जाकर बहनों से नहीं मिल पाते हैं तथा रक्षा सूत्र नहीं बधवा पाते हैं ।इस अवसर पर माहौल बहुत भावुकता भरा था। कई कर्मचारियों के आंखों में आंसू आ गए। सभी ने बड़े ही प्यार भरे माहौल में रक्षा सूत्र बनवाएं और मुंह मीठा किया। इस अवसर पर वी आई पी ग्रुप फाॅर हेल्पिंग हैंड की तरफ से प्रमुख श्री अभिनय गुप्ता ,जॉइंट डायरेक्टर श्रीमती तराना जलाल एवं अध्यक्ष नीतू गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
COMMENTS