टिहरी।।खाद्य विभाग नई टिहरी के अभित अधिकारी आर एस पाल की निगरानी में खाध विभाग की टीम ने कडींसौड़ तहसील के अन्तर्गत विभिन्न होटल एवं खाद्यान की दुकानों का किया गया निरीक्षण।
कडींसौड़।। चम्बा धरासु मार्ग पर खाध विभाग ने कडींसौड़ तहसील क्षेत्र में होटल एवं खाध सामग्री की दुकानों का निरीक्षण किया।
शुक्रवार को खाध विभाग की टीम द्वारा कडींसौड़ तहसील के अन्तर्गत लगभग 30 होटल व खाध सामग्री की दुकानों का निरीक्षण किया गया।
अभित अधिकारी आर एस पाल ने बताया कि खाध विभाग की टीम के द्वारा कंडीसौड़,काडींखाल,उनियाल गांव,खांड,कमांद,आदि बाजारों में निरिक्षण किया गया।
उन्होंने कहा कि निरिक्षण के दौरान 10 होटल एवं 20 खाध सामग्री की दुकानों का निरीक्षण किया गया।
उन्होंने कहा कि निरिक्षण के दौरान लगभग 8 दुकानों से दाल,मैदा,नमकीन,धनिया पाउडर,मसाले,बेसन एव विभिन्न खाध सामग्री के सैंपल भरे गए ।
उन्होंने कहा कि निरिक्षण के दौरान जिन दुकानदारों के लाईसेंस की बैधता समाप्त हो गई है,उन दुकानदारों को लाईसेंस रेन्यू कराने के शक्त निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि खाध विभाग समय समय पर होटलों एवं दुकानों का खाध सामग्री का निरिक्षण करता रहता है।
अभित अधिकारी पाल ने बताया कि प्रतिष्ठानों में साफ सफाई को रखने एवं एक्सपायरी डेट के सामान को न बेचने के निर्देश भी दिए गए।
निरीक्षण के दौरान टीम में अभित अधिकारी आर एस पाल,खाध सुरक्षा अधिकारी बलवंत सिंह चौहान,खाध सुरक्षा अधिकारी शारदा शर्मा,एवं श्रीचंद कुमाई,जयैद्रं सिंह मौजूद रहें।
प्रगति मिडिया से सुनील जुयाल की रिपोर्ट।।
COMMENTS