विश्व आदिवासी दिवस पर संगोष्ठी एवं परिचर्चा का आयोजन
सोनभद्र-विश्व आदिवासी दिवस (9 अगस्त) के अवसर पर सोनभद्र जनपद के आदिवासी बाहुल्य ब्लॉक नगवा के ग्राम कजियारी में उत्तर प्रदेश लोक एवं जनजाति संस्कृति संस्थान एवं जनजातीय शोध एवं विकास संस्थान वाराणसी के संयुक्त तत्वाधान मे दोपहर 12:30 बजे "वर्तमान परिदृश्य में सशक्त जनजाति समाज एवं सशक्त भारत" विषय पर संगोष्ठी / परिचर्चा का आयोजन किया गया है।
उपरोक्त आशय जानकारी देते हुए जनजातीय शोध एवं विकास संस्थान वाराणसी के सचिव/कार्यक्रम संयोजक बृजभान मरावी ने बताया कि-"कार्यक्रम की अध्यक्षता विंध्य संस्कृति शोध समिति उत्तर प्रदेश ट्रस्ट के निदेशक/ आदिवासी, साहित्य, कला, संस्कृति के अध्येता/वरिष्ठ साहित्यकार एवं पत्रकार दीपक कुमार केसरवानी, मुख्य अतिथि मीना श्रीवास्तव जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) सोनभद्र, विशिष्ट अतिथि कजियारी के ग्राम प्रधान रामलाल होंगे। कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों द्वारा आकर्षक, रंगारंग जनजातीय लोक नृत्य, लोकनाट्य प्रस्तुत किया जाएगा, संस्कृतिक कार्यक्रम एवं क्रीड़ा प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले बच्चों को अतिथियों द्वारा सम्मानित एवं पुरस्कृत किया जाएगा।
COMMENTS