शाहजहांपुर जेल में बंधुओं के बेहतर स्वास्थ्य के लिए सामाजिक सहयोग से विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन जिला मजिस्ट्रेट उमेश प्रताप सिंह द्वारा किया गया जिला मजिस्ट्रेट उमेश प्रताप सिंह को जेल अधीक्षक मिजाजी लाल के द्वारा पौधा भेंट किया तथा बैंक ऑफ बड़ौदा के क्षेत्रीय प्रबंधक द्वारा उन्हें सम्मान पत्र भेंट किया जिला मजिस्ट्रेट द्वारा अपने संबोधन में कहा के जेल में निरुद्ध बंदियों के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना जरूरी है इसके लिए जेल अधीक्षक द्वारा स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर अच्छी पहल की है जिसके लिए वह धन्यवाद के पात्र हैं तथा इस पुनीत कार्य में बैंक ऑफ बड़ौदा तथा श्री वेदांता मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल बरेली की विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम भी धन्यवाद की पात्र है जिन्होंने इतनी दूर आकर बंदियों के स्वास्थ्य के परीक्षण सलाह निशुल्क दबाएं उपलब्ध कराने का कार्य किया स्वास्थ्य शिविर बैंक ऑफ बड़ौदा के 116 में स्थापना दिवस के उपलक्ष में बैंक ऑफ बड़ौदा के सौजन्य से आयोजित किया गया इस स्वास्थ्य शिविर में बरेली के प्रतिष्ठित मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल श्री वेदांता एवं श्रीनाथ मेडिसिटी हॉस्पिटल की विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम के द्वारा बंदियों की जांच सलाह एवं निशुल्क दवाइयां उपलब्ध कराई गई सभी बंदियों की रूटीन जांच भजन ऊंचाई रक्तचाप ब्लड शुगर की जांच की गई तथा आवश्यकतानुसार बंधुओं की ईसीजी एवं आंख की जांच की गई सभी बंधुओं को निशुल्क परामर्श अनुसार दवाइयां दी गई इस मेगा स्वास्थ्य शिविर में बैंक ऑफ बड़ौदा के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री रंजीत बंसल मुख्य प्रबंधक श्रीमती अंजू गुप्ता अधिकारी गढ़ श्री साकेत सौरभ प्रतीक शर्मा एवं हर्षवर्धन गुप्ता उपस्थित थे तथा श्री वेदांता मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल बरेली की विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम में राजकुमार गुप्ता मार्केटिंग हेड डॉक्टर प्रेम किशोर जांगड़ हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मनमीत नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ सुमित फिजीशियन डॉक्टर राकेश कुमार कुशवाहा डॉक्टर हेमंत गुप्ता एवं डॉ शिव शास्त्री तथा अन्य पैरामेडिकल स्टाफ मौजूद रहा उक्त कार्यक्रम का प्रबंधन मेडी ड्राइव हेल्थ केयर सर्विसेज नई दिल्ली के द्वारा किया गया जिसमें मुख्य रूप से अरविंद कुमार गुप्ता डायरेक्टर जयदीप विमल डायरेक्टर तथा भास्कर गुप्ता शामिल थे स्वास्थ्य शिविर में 350 से अधिक महिला एवं पुरुष बंदी लाभान्वित हुए।
सभी उपचारित बंदियों को बैंक ऑफ बडौदा की ओर से उपहार स्वरूप बिस्कुट भेंट किए गए। क्षेत्रीय प्रबंधक श्री राजीव बंसल के द्वारा जेल अधीक्षक मिजाजी लाल को पौधा, सम्मान पत्र तथा शाल भेंट की गई।बैंक ऑफ बड़ौदा के प्रबंधन द्वारा सभी विशेषज्ञ चिकित्सकों को जेल अधीक्षक मिजाजीलाल के द्वारा सम्मानित किया गया। सभी बंदियों ने स्वास्थ्य शिविर से लाभान्वित होकर खुशी जाहिर की।
COMMENTS