विराट रुद्र महायज्ञ में परिक्रमा को उमड़ी भीड़
जड़ी बूटियों से बनी हवन सामग्री से दी गई आहुति
संत समाज की ओर से चले भंडारे में श्रद्धालुओं ने किया प्रसाद ग्रहण
सोनभद्र। रामगढ़ कसारी स्थित भिखारी बाबा आश्रम में चल रहे विराट रुद्र महायज्ञ के चौथे दिन बुधवार को भक्तगणों ने विधि विधान से पूजन अर्चन कर यज्ञ मंडप की परिक्रमा की और जड़ी बूटियों से बनी हवन सामग्री से आहुति दी। इस दौरान समूचा परिसर हर हर महादेव के जयकारे से गुंजायमान रहा। उधर शिव शक्ति महिला मंडल की ओर से लगातार दसवें दिन भी रुद्राभिषेक किया गया। वहीं संत समाज की ओर से विशाल भंडारा चलाया गया, जिसमें साधु संतों के साथ ही भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
कार्यक्रम के आयोजक भिखारी बाबा, जंगली दास, दीनबंधु , रमाशंकर गिरी जी महाराज ने बताया कि संत महात्माओ की और से विशाल भंडारा कराया, जिसमे मुन्ना दास जी महाराज, प्रहलाद दास जी महाराज, श्याम बिहारी जी महाराज ,साध्वी कृष्णावती देवी जी, राम लखन मौर्या जी, राजेंद्र महाराज जी का योगदान रहा। यज्ञ भगवान में जजमान बने हुए डॉ प्रशांत जी की धर्मपत्नी गुलाबी देवी, परमानंद महाराज की धर्मपत्नी चिंता मौर्या, माधुरी, डॉ विजय, धर्म पत्नी उर्मिला देवी, रेनू गुप्ता, पति बबलू गुप्ता , कमला देवी, मुनीबा पप्पू अग्रवाल, धर्म पत्नी सीता देवी, गीता, मोहन आदि 15 जजमान रुद्राभिषेक में रहे । आचार्य राधे कृष्ण तिवारी जी, रामचंद्र पांडे जी, अमरेश तिवारी जी, आचार्य रेवती तिवारी जी के द्वारा यज्ञ नारायण रुद्राभिषेक कराया गया। डमरू, शंख आदि बजाते हुए यज्ञ मंडप की श्रद्धालुओं ने परिक्रमा की। इस दौरान हर हर महादेव के जयकारे से समूचा परिसर गुंजायमान रहा। भारी संख्या में संत समाज के साथ ही श्रद्धालुओं ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर विमला देवी, कालो देवी, हीरा सिंह आदि मौजूद रहे।
COMMENTS