जिलाधिकारी टिहरी ने जिला कलेक्ट्रेट के वीसी कक्ष में अधिकारियों के साथ की बैठक एवं टिहरी पुलिस ने शातिर चोर को किया गिरफ्तार।
टिहरी।। जिलाधिकारी टिहरी मयुर दिक्षित ने ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना से क्षतिग्रस्त घरों का सर्वे कराकर दस्तावेज पुर्ण कर मरम्मत करने के दिए निर्देश।।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जनपद स्तर पर संचालित/गतिमान विभिन्न परियोजनाओं के क्रियान्वयन तथा प्रगति को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की गई।
जिला कलेक्ट्रेट के वीसी कक्ष में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि रेल परियोजना के तहत अधिगृहित भूमि प्रतिकर से कोई परिवार न छूटे।
जिलाधिकारी द्वारा रेल परियोजना के तहत जिन घरों को क्षति पहुंची है।उनका सर्वे कराकर फोटो/वीडियो सहित दस्तावेज पुर्ण कर मरम्मत हेतु फॉरमूला बनाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।
जिलाधिकारी ने इस परियोजना से प्रभावित गांवो के पात्र व्यक्तियों की सूची उपलब्ध कराने एवं भूमि प्रतिकर दिये जाने हेतु सभी आवश्यक औपचारिकताएं पूर्ण कर पात्रों को लाभ दिये जाने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने ग्राम अटाली में परियोजना हेतु अर्जित अतिरिक्त भू-अर्जन प्रस्ताव की सूची रेलवे अधिकारियों को उपलब्ध कराने तथा रेलवे अधिकारियों को मौके पर जांच कर सूची को फाइनल करने के निर्देश दिये।
अपर जिलाधिकारी ने ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाईन परियोजना के तहत प्रभावित परिवारों को शैड्यूल-प् एवं शैड्यूल-प्प् में दिया गया भूमि प्रतिकर और शेष धनराशि की जानकारी दी गई।
जिलाधिकारी को आरवीएनएल के अधिकारियों द्वारा ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना के संबंध में जानकारी दी गई।
जिलाधिकारी ने आगराखाल से चम्बा,चम्बा से नगुण चौकी तक निर्मित सड़कों के संबंध में जानकारी लेते हुए बीआरओ अधिकारियों को निर्देश दिये कि जहां पर भी निर्माण/मरम्मत कार्य किये जाने हैं।उनका शीघ्र निरीक्षण कर तीव्र गति से कार्य करवाना सुनिश्चित करें।
बैठक में एडीएम के.के.मिश्र,एस डी एम नरेन्द्रनगर देवेन्द्र नेगी,अधिशासी अभियन्ता एन.एच. निर्भय सिंह, आरवीएनएल अधिकारी भूपेन्द्र सिंह एवं बीआरओ के अधिकारी उपस्थित रहे।
टिहरी पुलिस ने चंबा थाने के अंतर्गत घरों में चोरी करने वाले शातिर चोर को किया गिरफ्तार।
टिहरी/चम्बा।।टिहरी पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी यहां बंद घरों में रैकी कर चोरी करने वाले शातिर चोर को पुलिस ने लाखों की ज्वैलरी के साथ गिरफ्तार किया।।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 09.07.2023 को वादिनी श्रीमती सोमवती चौहान निवासी सरस्वती विहार आईटीआई रोड चंबा टिहरी गढ़वाल ने भी थाने में घर का ताला तोड़कर घर के अंदर से ज्वैलरी चोरी के संबंध में तहरीर दर्ज की थी जिसके आधार पर तत्काल थाना चम्बा में मु.अ.स. 28/23 धारा- 380/457 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया। इसके बाद दिनांक 26.07.2023 को वादी श्री उत्कृष्ट भंडारी निवासी आईटीआई रोड चंबा टिहरी गढ़वाल ने थाने में आकर एक तहरीर बाबत कल रात्रि में घर के ताला तोड़कर घर के अंदर से 01 मोबाइल फोन और 6500 रुपए अज्ञात चोरों द्वारा चोरी के संबंध में तहरीर लाकर दाखिल की वादी के तहरीर के आधार पर तत्काल थाना चम्बा पर मु.अ.स. 30/23 धारा 380/458 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी ने चोरी की घटनाओं को गंभीरता से देखते हुए चम्बा पुलिस को आदेश किया
जिस पर पुलिस उपाधीक्षक ने तत्काल एक टीम का गठन किया थानाध्यक्ष चम्बा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा चोरी के खुलासे हेतु आस पास के लोगों से पूछताछ की गई व पूर्व में चोरी के मामले में जेल गए अपराधियों से भी विस्तृत पूछताछ की गई।
विभिन्न कार्यवाही के अतिरिक्त पुलिस टीम द्वारा आस पास के cctv फुटेज को भी देखा गया।
पुलिस टीम के काफी प्रयासों के उपरांत पुलिस को एक पूर्व अपराधी के संबंध में सूचना प्राप्त हुई। जिसे कल रात्रि में सुरंग के पास से हिरासत में लिया गया। जिससे घटना के संबंध में सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने आईटीआई रोड से इस माह में चोरी की दोनों घटनाओं जिसमें दिनांक 25.07.23 की रात्रि में एक घर से मोबाइल और रुपए 6500 नकद और पहली चोरी दिनांक 08.07.23 को दिन में एक घर से ताला तोड़कर सोने के आभूषण चोरी करना स्वीकारते हुए उससे चोरी किए हुए शत प्रतिशत माल बरामद की गई।
पुलिस के अनुसार अभियुक्त एक शातिर चोर है जो पूर्व में भी जेल जा चुका है
अभि0 का नाम पता-
सोनू कुमार, पुत्र स्व प्रेम लाल उम्र 36 वर्ष निवासी बाल्मिकी बस्ती पुरानी टिहरी रोड ग्राम चंबा, टिहरी गढ़वाल
आपराधिक इतिहास-
मु0अ0सं0 470/06 धारा 376 भा0द0वि0 थाना चंबा (उपरोक्त मुकदमें में अभियुक्त 07 वर्ष की सजा काट चुका है मु0अ0सं0 28/23 धारा- 380/457/411 भा0द0वि0 थाना चंबा
मु0अ0सं0 30/23 धारा 380/458/411 भा0द0वि0 थाना चंबा (बरामद माल की अनुमानित कीमत करीब 08 लाख रुपये है
1 पीली धातु की नथ-01 अदद
2-पीली धातु के गले का हार- 01अदद
3-पीली धातु के लॉकेट 01अदद
4- पीली धातु का मंगलसूत्र 01अदद
5- पीली धातु का मांग टीका 01अदद
6- पीले धातु के कान के झुमके – 02 जोड़ी
7- पीले धातु दाने की माला 01अदद
8- काले मोती की माला 01 अदद
9- मोबाइल फोन रेडमी 01 अदद
10- नकद 3500
11- लोहे के टूटे ताले 02अदद
12- घटना में प्रयुक्त 01 अदद लोहे का पाना
पुलिस टीम-
1- श्री एल एस बुटोला (थानाध्यक्ष)
2- उ.नि.दीपक रावत (विवेचक)
3- उ.नि. हिमानी पंवार विवेचक
4-हे0का0 मदन कन्याल
5- हे0का0 राजेश वर्मा
6 का. हरेंद्र
7- का. दिनेश
8 का. विजयपाल
9- का. प्रवीण
प्रगति मिडिया से सुनील जुयाल की रिपोर्ट।।
COMMENTS