श्री नरेन्द्र चौहान (IPH) में Work Inspector पोस्ट पर राजगड में कार्यरत है । 01 जून 1971 में जन्मे श्री नरेन्द्र चौहान पिता श्री बालक राम ग्राम पंचायत लाना चैता तहसील नोहराधार के स्थाई निवासी है ।
श्री नरेन्द्र चौहान |
श्री नरेन्द्र चौहान नोकरी के साथ साथ कविताओ का भी शोक रखते है | श्री नरेन्द्र चौहान की पहाड़ी कविताओ को बहुत लोगों ने फेसबुक पे पसंद किया है | श्री नरेन्द्र चौहान ने 6 पहाड़ी कविताएँ लिखी है | जियो रे माखते, गाँव रा जीणा, हाटी चाला हाटो के, पुरानी यादो, दादा दसिया, शादी कोरयो बरबादी, ये कविताएँ आप Youtube चेनल पे देख सकते है |
पहाड़ी नज़ारे Youtube पर आप सर्च कर के कविताएँ देख सकते है |
प्रगति मीडिया संवाददाता कपिल देव की रिपोर्ट
जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश 173104
COMMENTS