जालौर : राजस्थान के जालोर में बुजुर्ग संत की 3 हमलावरों ने चाकू से गोदकर की हत्या
जालोर . राजस्थान के जालोर जिले के बागोड़ा थाना इलाके में एक संत की चाकूओं से गोदकर हत्या कर दी गई. हत्या की वारदात के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई. संत अकेले रह रहे बताये जा रहे हैं.
संत की हत्या के बाद स्थानीय लोगों में जबर्दस्त आक्रोश फ़ैल गया और बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गये.
आरोपियों का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है. पुलिस ने उनकी तलाश के लिए टीमों का गठन किया है. पुलिस का दावा है कि आरोपीयों को जल्द ही पकड़ लिया जायेगा.
जानकारी के वारदात जालोर जिले के बागोड़ा थाना इलाके के धुबड़िया गांव में मंगलवार देर रात को हुई थी. वहां तीन अज्ञात हमलावरों ने बुजुर्ग संत नेनूदास 70 को चाकू मारकर बुरी तरह से घायल कर दिया. वारदात की सूचना मिलने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायल संत को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया. वहां इलाज के दौरान संत की मौत हो गई. संत गांव में बने एक छोटे से मंदिर में रहते थे.
संवाददाता धनाराम
COMMENTS