आशीष रावत मध्यप्रदेश -मध्यप्रदेश में सीएम शिवराज ने एक नया आदेश जारी किया है। जिसके तहत अब प्रदेश में किसी भी सरकारी कार्यक्रम से पहले बेटियों की पूजना करना अनिवार्य होगा....
मध्य प्रदेश में किसी भी सरकारी कार्यक्रम के पहले बेटियों का पूजन होगा। इस संबंध में गुरुवार को आदेश जारी कर दिया गया है। इसकी घोषणा CM शिवराज सिंह चौहान ने 15 अगस्त को आजादी की सालगिरह पर की थी। इसमें उन्होंने महिला और बेटी के सम्मान का संकल्प लेते हुए ऐलान किया था कि प्रदेश में बेटियां की पूजा से ही सभी सरकारी आयोजन प्रारंभ होंगे। प्रदेश सरकार ने बेटियों को बढ़ावा देने के लिए लगातार बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ अभियान के बाद अब सरकारी कार्यक्रमों के पहले बेटियों की पूजा करने का आदेश जारी किया है। जिसमें अब किसी भी शासकीय कार्यकम से पहले बेटियों की पूजा मुख्य अतिथि को करना होगा। आदेश में कहा गया है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा के मुताबिक यह फैसला किया गया है। मध्य प्रदेश के उप सचिव डीके नागेंद्र की ओर से जारी इस आदेश में कहा गया है कि इस निर्देश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराया जाए और इस बाबत अधिकारी अपने तमाम अधिनस्थों को सूचित करें।
COMMENTS