*आधे-अधूरे स्पीड ब्रेकरो से हो रही दुर्घटनाये*
सिवनी जिला के थाना लखनवाडा़
से महज 50मीटर की दूरी पर बेनगंगा फ्लाई ओवर ब्रिज के
पास बने स्पीड ब्रेकर जो कि आधा पूरीतरह से क्षतिग्रस्त हे ,
जिसके कारण आये दिन सडक दुर्घटनाये हो रही हैं।
जबकी स्पीड ब्रेकर से थाना की दूरी महज 50 मी है, जहां पुलिस चैकिग के दौरान बेरिकेट्स इत्यादि लगा दिया जाता है।
जिसके कारण वाहन चेकिंग के डर से वाहन स्पीड में हड़वडा़कर गलत दिशा में जाने से कोई न कोई दुर्घटना का शिकार हो जाते है।
मिली जानकारी के अनुसार अब तक इस स्पिड ब्रकर के कारण लगभग 92-95 मोते हो चुकी है।
जिसकी न तो पुलिस प्रशासन और ना ही शासन को कोई सुध ।
COMMENTS