टिहरी गढ़वाल।। चम्बा से गजा आ रहे डोबरा गाँव के युवक अनिल कुडियाल पुत्र कमलेश्वर प्रसाद की इंटर कालेज गजा गेट के पास सड़क पर हृदय गति रुकने से आज शाम मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चम्बा डांडाचली की ओर से गजा की आ रहे युवक ने इंटर कालेज गजा गेट के पास कैंटीन के निकट अपनी स्कूटी रोकी तथा उतरने के बाद सीने में और सिर में दर्द बताते हुए बेहोश होकर सड़क पर गिर गया