धनोल्टी: राजकीय इंटर काँलेज मैडंखाल में आज प्रतिभा दिवस एवं मातृत्व दिवस का कार्यक्रम किया गया है स्कुल के प्रधानाचार्य व मुख्य अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया है.
जिसमें स्कूल के समस्त अध्यापक गण एवं अध्यापिका मौजूद रहे कक्षा 6 7 8 9 10 के छात्र छात्राओं ने प्रतिभा के रूप में अपने क्लास टीचर के मार्गदर्शन के अनुसार कुछ प्रोजेक्ट भी बनाए हैं .
In which all the teachers and teachers of the school were present, the students of class 6 7 8 9 10 have also created some projects as talents as per the guidance of their class teacher.
विभिन्न प्रकार से बनाये गये प्रोजैक्टों का स्कूल के प्रधानाचार्य एवं एस एम सी के अध्यक्ष व उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने निरीक्षण किया और बेहतरीन ढगं से बनाये गये प्रोजेक्टों की छात्र छात्राओं को ढेर सारी शुभकामनाएं दी इस अवसर पर स्कूल के समस्त अध्यापक एवं अध्यापिकाओं ने बच्चों के माध्यम से रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए .
The projects made in different ways were inspected by the school principal and the president of SMC and the people's representatives present and best wishes were given to the students of the best made projects. On this occasion all the teachers of the school through Also presented colorful programs.
अंग्रेजी के प्रवक्ता श्री भंडारी जी एवं प्रधानाचार्य श्री रमोला जी ने अपने संबोधन में मातृ दिवस के अवसर पर आई हुई मात्र शक्तियों को संदेश दिया है कि स्कूल में पढ़ रहे बच्चों की जिम्मेदारी हम तीन लोगों पर टिकी रहती है.
In their address, the spokesperson of English, Mr. Bhandari ji and the principal, Mr. Ramola ji, have conveyed the message to the powers that be, that the responsibility of the children studying in school rests on the three of us.
स्कूल के अध्यापक एवं अभिभावक एवं छात्र-छात्राओं पर जिम्मेदारी टिकी रहती है अपनी जिम्मेदारियों का हम सभी बेहतरीन ढंग से निर्वहन करें तो हमारे छात्र छात्राएं भविष्य में हर क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन दिखाएंगे.
इस अवसर पर स्कुल के समस्त शिक्षक व शिक्षिकायें एवं एस एम सी के अध्यक्ष सुनील जुयाल ग्राम प्रधान पुष्पा जुयाल ग्राम प्रधान श्रीमती शर्मिला कोहली मातृशक्ति सदस्य सविता भट्ट सुषमा अनीता निर्मला कविता रेखा जलवा रीना एवं सभी मातृ शक्तियां व अभिभावक गण मौजूद रहे.
On this occasion all the teachers of the school and president of SMC Sunil Juyal village head Pushpa Juyal village head Mrs. Sharmila Kohli Matrishakti member Savita Bhatt Sushma Anita Nirmala Kavita Rekha Jalwa Reena and all mother powers and parents were present
टिहरी गढ़वाल से सुनील जुयाल की रिपोर्ट
COMMENTS