जौनपुर।
अवैध गांजा के साथ एक हुआ गिरफ्तार।
पुलिस अधीक्षक जौनपुर के आदेशानुसार अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए सघन अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी मडियाहू के निर्देशानुसार प्रभारी निरीक्षक मडियाहू पवन उपाध्याय के मार्गदर्शन में उप निरीक्षक गोपाल तिवारी मय हमराह के साथ मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार को देर शाम लगभग 5:30 बजे कोतवाली क्षेत्र के कनावां नहर पुलिया के पास से एक अभियुक्त जय शंकर श्रीवास्तव पुत्र लालता प्रसाद श्रीवास्तव निवासी ग्राम कनावां थाना मड़ियाहूं को गिरफ्तार कर लिया है उसके कब्जे से 3 किलो 500 ग्राम अवैध नाजायज गांजा बरामद किया गया है इसके खिलाफ थाने में मुकदमा अपराध संख्या 236/2020 धारा-8/20 एनडीपीएस एक्ट तहत पंजीकृत किया गया बताया जाता है कि उपरोक्त अभियुक्त अपराधी है इसके खिलाफ खुटहन थाने में 2010 में अपहरण कर हत्या का मुकदमा संख्या 288/2010 धारा- 302 ,364 आईपीसी में दर्ज है जिसमें यह तभी से फरार चल रहा था। आवश्यक कार्यवाही कर चालान न्यायालय भेजा गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक गोपाल तिवारी कांस्टेबल रमाकांत राय घनश्याम पांडेय,सर्वेश विक्रम,अनिल सिंह मौजूद थे।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS