जसवां काँगड़ा :-हिमाचल प्रदेश के उद्योग व परिवहन मंत्री श्री विक्रम ठाकुर की कड़ी भर्त्सना करते हुए सुरेंद्र मनकोटिया ने कहा की पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की मृत्यु के उपरांत जब 7 दिन का पूरे भारतवर्ष में शोक रखा गया तो फिर विक्रम ठाकुर जी किस तरह से भारतीय युवा मोर्चा के कार्यालय का शुभारंभ किया रीवन काटा मिठाईयां बांटी और खुशियां मनाई । यह सरासर भारतीय सभ्यता के खिलाफ है और संविधान का अपमान है , हिंदुओं काे अपमानीत करने वाला है ।परंपराओं और नियमों को तोड़ते हुए मंत्री महोदय ने घोर अपराध किया है यह भारतीय सभ्यता धार्मिक आस्था व सामाजिक रीति-रिवाजों पर कुठाराघात है जिससे इस सभ्य समाज में किसी भी तरह से सभ्य करार नहीं दिया जा सकता। मंत्री श्री विक्रम ठाकुर जी को इसके लिए सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए
इतने तक होता तो मान भी जाते परंतु बात इतने में ही खत्म नहीं हुई । विक्रम ठाकुर जी ने इस प्रोग्राम की फोटो ब न्यूज़ अपनी व्यक्तिगत फेसबुक पर भी डाल दी। ऐसा करके क्या यह जताना चाहते हैं कि भारत वर्ष के राष्ट्रपति की मृत्यु पर ना कोई शोक है, और न ही कोई दुख है क्या उनकी मृत्यु पर खुशी मनाई है? यह बात अपने आप को झँझकोर कर रख देने वाली है। प्रगति मीडिया जतिन कुमार की रिपोर्ट
प्रगति मीडिया
COMMENTS