सीएम के आने की रूपरेखा तैयारी में जुटे ब्लाक प्रमुख
ग्राम प्रधान व बीडीसी के माध्यम से जनसभा स्थल पर पहुंचने की अपील
पीएम सीएम की महत्वाकांक्षी योजनाओं का होगी घोषणा
सोनभद्र। सीएम के आगमन को लेकर सदर ब्लाक सभागार में गुरुवार को सदर ब्लाक प्रमुख अजीत रावत के नेतृत्व में बैठक आयोजित की गई जिसमें ग्राम प्रधान व बीडीसी की उपस्थिति रही वही अजीत रावत ने बताया कि क्षेत्र के ग्राम प्रधान व बीडीसी प्रतिनिधियों से अपील की गई कि 16 तारीख शुक्रवार को आने वाले सीएम जनसभा में अधिक से अधिक जनमानस, गणमान्य व्यक्ति उपस्थित कराएं जिससे कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ मिल सके और उनके द्वारा मिलने वाले योजनाओं के बारे में भी जानकारियां उपलब्ध हो जाए अनसूचित जाती मोर्चा के पदाधिकारियों को भी अवगत कराया गया कि अपने अपने क्षेत्र से अधिक से अधिक संख्या में लोगों को प्रेरित करें कि सीएम कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर विकास कार्यों से जुड़े योजनाओं की जानकारी ले और उससे मिलने वाले पात्र व्यक्तियों को लाभ पहुंचाएं श्री रावत ने बताया कि जिले में सीएम के जनसभा में करोड़ों के परियोजनाओं का शिलान्यास उद्घाटन किया जाएगा जिसके तहत जिले के हर अंतिम छोर तक विकास की धारा पहुचाने व सर्व समाज को विकसित करने व डिजिटल इंडिया के प्रति जोड़ने का कार्य किया जा रहा है शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार क्षेत्र में अधिक से अधिक सरकार कार्य कर रही है जिसमें क्षेत्र में उन्नत विकास का दौर पढ़ते हुए लोगों के बीच भाजपा सरकार की डबल इंजन पर सबका विकास सबका विश्वास दिखता हुआ नजर आ रहा है इस मौके पर ग्राम प्रधान सुरेश शुक्ला, अनूप तिवारी, दिलीप पटेल ,संगम गुप्ता, ध्रुव कांत द्विवेदी, संतोष ,सुधीर श्रीवास्तव, मंगल सिंह, अवधेश चौबे ,मुलायम यादव ,दिलीप सहित आदि लोग मौजूद रहे।
COMMENTS