टिहरी।। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर ने जनपद में संचालित विभिन्न चिटफंड एवं फाईनेंस कम्पनियों के संचालकों की मीटिंग ली।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर के द्वारा जिले कम्पनियों के रजिस्ट्रेशन व कार्यप्रणाली के सम्बन्ध में जानकारी ली गयी साथ ही समस्थ कम्पनियों के रजिस्ट्रेशन व अन्य दस्तावेज प्राप्त किये गये जिनके परीक्षण हेतु विशेष टीम का गठन किया गया ।
कम्पंनी के संचालकों को BUDS Act,2019 उत्तराखण्ड Act,(Banning Of Unregulated Deposit Schemes Act,2019) तथा UPID Act 2005 (उत्तराखण्ड निक्षेपक (जमाकर्ता) हित संरक्षण अधिनियम 2005) के सम्बन्ध में भी विस्तरित जानकारी दी गयी । SSP द्वारा सम्बन्धित कम्पनियों के संचालकों को नियमों के मुताबिक कम्पनियां संचालित करने की कढ़ी हिदायत दी गयी तथा चेतावनी भी दी गयी कि यदि कोई भी कम्पनी नियमों के अनुरुप संचालित नहीं होती है।
सम्बन्धित कम्पनियों के संचालकों व कर्मचारियों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
टिहरी गढ़वाल में कुल 41 फाईनेंन्स कम्पनियां संचालित हो रही हैं जिनमें से 02 कम्पनियों(जनशक्ति मल्टी स्टेट मल्टी पर्पज कारपोरेटिव सोसाइटी लिमिटेड व दिब्यांश ग्रुप ऑफ कम्पनी) में अनियमितता पाये जाने पर अभियोग पंजीकृत कर कड़ी कार्यवाही की जा चुकी है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को भी अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत संचालित होने वाली इस प्रकार की फाईनेंस कम्पनियों के दस्तावेजों की जांच व कार्यप्रणाली के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया है।
इस अवसर पर श्रीमती अस्मिता ममगांई क्षेत्राधिकारी टिहरी एवं पंकज देवरानी पुलिस अधीक्षक,उपनिरीक्षक बलदेव सिंह मौजूद रहे ।
प्रगति मिडिया से सुनील जुयाल की रिपोर्ट।।
COMMENTS