मंदिर निरिक्षण के दौरान जिलाधिकारी के साथ मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर भी मौजूद रहे।
नागराज मंदिर प्रांगण में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जनसंपर्क अधिकारी मुलायम सिंह रावत ने शाल भेंट कर प्रशासनिक अधिकारियों का स्वागत किया।
निरीक्षण करने के तत्पश्चात जिलाधिकारी एवं उनकी प्रशासनिक टीम ने भगवान नागराज डोली के दर्शन कर आशीर्वाद लिया।
विगत 11 जून 2022 को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी थौलधार ब्लॉक के कांगुड़ा नागराज मंदिर में डोली के दर्शन करने पहुंचे थे,जहां पर उनके द्वारा जो घोषणाएं की गई थी उन घोषणाओं के बारे में मुख्यमंत्री के जनसंपर्क अधिकारी मुलायम सिंह रावत ने कल मुख्यमंत्री से वार्ता की जिसके बाद मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी को कागुंडा़ नागराज मंदिर के निरीक्षण के निर्देश दिए।मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल मुख्य विकास अधिकारी टिहरी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी ने कांगुड़ा नागराज मंदिर एवं प्रांगण का संयुक्त निरीक्षण कर शीघ्र ही शासन को रिपोर्ट देने का आश्वासन दिया।
जनसंपर्क अधिकारी मुलायम सिंह रावत की वार्ता के अनुसार एवं मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार पर जिलाधिकारी टिहरी ने नागराज मंदिर के निर्माण हेतु दस लाख एवं ग्राम पंचायत इडियान से कांगुड़ा नागराज मंदिर प्रांगण तक रेलिंग निर्माण हेतु पांच लाख की धनराशि की शीघ्र स्वीकृति करने एवं कांगुड़ा नागराज मंदिर को पर्यटक स्थल घोषित करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी टिहरी, मुख्य विकास अधिकारी,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुख्यमंत्री जनसंपर्क अधिकारी मुलायम सिंह रावत, भाजपा मंडल अध्यक्ष थौलधार राम चंद्र खंडूरी, नागराज डोली के पशुवा दिलबर रावत, प्रधान प्रतिनिधि इडियान राजेंद्र कोहली, क्षेत्र पंचायत प्रतिनिधि विनोद सिंह रावत,मनोज खंडुडी प्रधान प्रतिनिधि जसपुर,थाना प्रभारी निरीक्षक छाम प्रदीप पंत,एस एस आई दिनेश बल्लभ, विकास बलुनी,तहसीलदार कंडीसौड़ किशन महंत, राजस्व निरीक्षक रविंद्र कौशल,
एलम सिंह रावत,मोहन सिंह,अमित रावत,कुलदीप सिंह,अर्जुन सिंह, दिनेश सिंह,गिरिश,आदित्य रावत, पवन रावत,गुलाब सिंह संदीप, सुरेंद्र सिंह, पंकज सिंह, नीरज, सुमित,अमित, राजेश,मनीष,सुमीत,आदि आदि मौजूद रहे।प्रगति मीडिया से सुनील जुयाल की रिपोर्ट।।
COMMENTS