कडींसौड़ बाजार में एवं कई ग्राम पंचायतों में चलाया गया सफाई अभियान।
कण्डीसौड़।। माननीय उच्च न्यायालय उत्तराखण्ड के आह्वान पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल के निर्देशन एवं थानाध्यक्ष छाम,तहसीलदार कण्डीसौड़ व खण्ड विकास अधिकारी थौलधार के नेतृत्व में ब्यापार मण्डल कण्डीसौड़ द्वारा बृहद सफाई अभियान संचालित किया गया।थानाध्यक्ष छाम प्रदीप पंत द्वारा कडींसौड़ में ब्यापारियों,पुलिसकर्मियों, स्थानीय निवासियों को सफाई को लेकर शपथ दिलाई गई।
शपथ के लेने के बाद बाजार में सफाई अभियान चलाया गया। होटल, होमस्टे, रेस्टोरेंट संचालकों को निर्देशित किया गया कि कूड़ा सड़क व नालीयों में न डालें जिसके द्वारा कूड़ा एकत्रीकरण व निस्तारण की ब्यवस्था नहीं की जाएगी उनके विरुद्ध चालानी कार्यवाही की जाएगी।
थानाध्यक्ष प्रदीप पंत ने कहा कि प्रत्येक ब्यवसायी व स्थानीय निवासी सफाई के प्रति सजग रहें।
इस अवसर पर थानाध्यक्ष प्रदीप पंत, तहसीलदार किशन सिंह महंत, खंड विकास अधिकारी दुर्गा प्रसाद थपलियाल, ब्यापार मण्डल अध्यक्ष सुमेर सिंह पंवार, एसआई शान्ति प्रसाद डिमरी,भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य ललित खण्डूड़ी, महिला कांग्रेस प्रदेश महामंत्री श्रीमती सुमेरी बिष्ट, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष सुमन सिंह गुसाईं, डिप्टी रेंजर सत्येंद्र चौहान, राजस्व उप-निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह रावत, रविन्द्र सिंह,पर्यावरण मित्र प्रीतम,रितू,भारत बिष्ट,देव सिंह,अनिल बधानी, बिरेंद्र राणा,एवं समस्त ब्यापारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।थौलधार/बांडा।।ग्राम पंचायत बांडा के ग्राम प्रधान अनिल भट्ट ने समस्त ग्राम वासियों को साफ सफाई की शपथ दिलाई।
शपथ लेने के बाद ग्राम प्रधान अनिल भट्ट के नेतृत्व में समस्त ग्राम वासियों ने अपने जल स्रोतों एवं गांव के सभी रास्तों में व गांव के आसपास की जगह पर चलाया सफाई अभियान।
प्रगति मीडिया से सुनील जुयाल की रिपोर्ट।।
COMMENTS