खबर राजसमंद जिले के आमेट क्षेत्र के ओलणा खेड़ा ग्राम पंचायत के शंभूपुरा गांव की आबादी क्षेत्र के पास चल रही सोनी मिनरल्स लीज माइंस के हैवी ब्लास्टिंग से ग्रामीण परेशान हैं.
मंगलवार दोपहर 12:00 बजे माइंस पर बिना सूचना एवी ब्लास्टिंग की गई जिससे गांव के पास ही चल रही नरेगा जिससे वहां पर मौजूद एक महिला श्रमिक को पत्थर से चोट आई इसकी सूचना मजदूरों ने सरपंच पुलिस माइनिंग विभाग को दी.
सूचना पर ओलना खेड़ा सरपंच दिनेश वैष्णव व ग्राम विकास अधिकारी देवीलाल पोसवाल माइनिंग अधिकारी फोरमैन गोपाल डांगी सरदारगढ़ नायब तहसीलदार सीताराम कुंवारिया प्रशिक्षु थानाधिकारी मूगलाराम हेड कांस्टेबल रामफल सहित अधिकारी मौके पर पहुंचे और मौका स्थिति का जायजा लिया जहां माइनिंग विभाग और प्रशासन द्वारा माइंस मालिक को हैवी ब्लास्टिंग ना करने को लेकर माइंस के चारों और तारबंदी करने में ब्लास्टिंग के दौरान ग्रामीणों को पहले सूचना देने को लेकर पाबंद किया इस दौरान गणेश गाडरी मदन लाल कुमावत भैरू सिंह किशन लाल गाडरी लुडीयाना उपसरपंच शैतान सिंह आदि कहीं ग्रामीण मौजूद रहे.
COMMENTS