नगरपालिका परिषद सोनभद्र की नवनिर्वाचित अध्यक्ष व सभासद ने ली गोपनीयता की शपथ
सदर एसडीएम ने अध्यक्ष को दिलाई पद व गोपनीयता की शपथ
शपथ ग्रहण कार्यक्रम में आए राज्यमत्री रविंद्र जायसवाल द्वारा विकास कार्यों पर दिया गया ज़ोर
सोनभद्र। नगर पालिका परिषद सोनभद्र के विकास के लिए प्रस्ताव बनाकर कराये जाये बेहतर सराहनीय कार्य
नगर पालिका परिषद सोनभद्र का प्रदेश में नाम हो रोशन- मंत्री
मा0 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन विभाग उ0प्र0 शासन रवीन्द्र जायसवाल ने नगर पालिका परिषद के सामने स्थित आर0टी0एस0 क्लब मैदान में शनिवार को आयोजित नगर पालिका परिषद अध्यक्ष/सभासदों के शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुयें। मंत्री को जिलाधिकारी द्वारा पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। इस मौके पर पार्टी के जनप्रतिनिधिगण, कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों द्वारा बड़े आकार का फूलों का माला पहनाकर कर स्वागत किया गया। नवनिर्वाचित नगरपालिका परिषद अध्यक्ष एवं सभासद पद के शपथ ग्रहण समारोह में उप जिलाधिकारी सदर शैलेन्द्र कुमार मिश्रा ने नवनिर्वाचित नगर पालिका परिषद अध्यक्ष रूबी प्रसाद एवं सभी सभासदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी। मंत्री ने कहा कि अध्यक्ष/समस्त सभासदगण नगर के विकास के लिए बिना भेद-भाव के अपनी अहम भूमिका निभाने का काम करें, जिससे नगर क्षेत्र का सम्पूर्ण विकास हो सके। नगर क्षेत्र को व्यवस्थित करने के लिए एकजुट होकर स्वच्छ, सुन्दर बनाने का कार्य करें, जिससे राबर्ट्सगंज शहर का भरपुर विकास करने के साथ ही सड़क,लाईटें, नालियां आदि सुविधा नागरिकों के लिए उपलब्ध रहें। उन्होंने कहा कि नगर पालिका/नगर पंचायतों के विकास के लिए सरकार धन देने के लिए तैयार है, जरूरत है सहीं तरीके से विकास के लिए प्रस्ताव बनाने की,जिससे पूर्ण रूप से नगर क्षेत्र विकास हो सके, उन्होंने कहा कि नवनिर्वाचितं अध्यक्ष एवं सभासदगण राबर्ट्सगंज के विकास के लिए अपनी अहम भूमिका निभायें। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान मंत्री ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं सभासदगण का आहवान करते हुए कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश की सभी योजनाओं का लाभ पात्रों को ईमानदारी, लगन एवं मेहनत से दिलाने व सरकार की नीतियों को जन जन तक पहुॅचाने का हर सम्भव प्रयास करने का संकल्प दिलाया। उन्होने कहा कि केन्द्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं को आम जन मानस तक पहुॅचाने के लिये सरकार कटिबद्ध है। नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं सभासद आने वाले पांच वर्षो में बगैर किसी भेदभाव के जनता के बीच पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ पहुॅचायें, नगर का चहुमुखी विकास कर जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरे।
शपथ ग्रहण के मौके पर नव निर्वाचित नगर पालिका परिषद अध्यक्ष रूबी प्रसाद द्वारा मंत्री के साथ ही सभी मंचासीन अतिथियों का प्रतिमा व अंग वस्त्रम देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने अपने सम्बोधन में मंचासीन अतिथियों, कार्यकर्ताताओं, पदाधिपकारियों, पत्रकार बन्धुओं व नगर पालिका के कार्मिकों को आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधान मंत्री, मुख्यमंत्री के कामों को देखकर जनता ने हमें बिजयी बनाने का काम किया है, इसलिए मैं राबर्ट्सगंज के विकास के लिए हर संभव तत्पर रहते हुए इस नगर क्षेत्र का विकास करूंगी।
इस अवसर पर विधायक सदर भूपेश चौबे, विधायक घोरावल डाॅ0 अनिल कुमार मौर्या, जिलाध्यक्ष भाजपा अजीत चौबे, जिलाध्यक्ष अपना दल (एस) सत्यनारायण सिंह पटेल, काशी प्रान्त के रमेश मिश्रा, अशोक चौरसिया, ब्लाक प्रमुख राबर्ट्सगंज अजीत रावत, ब्लाक प्रमुख आलोक सिंह पटेल, कृष्ण मुरारी गुप्ता, धर्मवीर तिवारी, पूर्व चेयरमैन विरेन्द्र कुमार जायसवाल,अजय शेखर, विजय जैन, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अमरेश पटेल, जनप्रतिनिधिगण, नव निर्वाचित सदस्यगण सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।
COMMENTS