प्रेमचंद अग्रवाल पहाड़ विरोधी मानसिकता रखते है- ब्लाक अध्यक्ष श्रीपाल पवांर
कण्डीसौड़।। कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा ऋषिकेश में सरेआम एक ब्यक्ति की पिटाई को शर्मनाक हरकत बताते हुए कांग्रेस ने मंत्री की बर्खास्तगी की मांग करते हुए मंत्री का पुतला दहन किया।
ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्रीपाल सिंह पंवार ने कहा कि भाजपा के मंत्री सत्ता के अहंकार में इतने मदमस्त हो गए हैं कि मंत्री पद की मर्यादा को तार-तार करते हुए सरेआम सड़क छाप गुण्डों की तरह मारपीट करने लग गए हैं। यह कृत्य बेहद ही शर्मनाक एवं उत्तराखण्ड को शर्मसार करने वाला है।
ब्लाक अध्यक्ष ने कहा की आश्चर्य की बात यह है कि अनुशासन एवं जीरो टॉलरेंस का ढिंढोरा पीटने वाली भाजपा सरकार भी पहाड़ व देवभूमि को शर्मसार करने वाली घटना पर चुप्पी साधे हुए है। इससे प्रतीत होता है कि भाजपा लोकतंत्र का गला घोंटते हुए बाहुबली बन रही है। धामी सरकार से मांग की जाती है कि तत्काल प्रेमचंद अग्रवाल को बर्खास्त करते हुए गिरफ्तार कर मुकदमा चलाया जाए एवं उत्तराखण्ड की अस्मिता बचाई जाए।
प्रदर्शन के बाद कांग्रेसियों द्वारा मुख्य बाजार के तिराहे में प्रेमचंद अग्रवाल का पुतला दहन किया गया।
इस अवसर पर प्रदेश महिला कांग्रेस महामंत्री श्रीमती सुमेरी बिष्ट, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष सुमन सिंह गुसाईं, ग्राम प्रधान पोखरी बुद्धि आर्य, पारशमणी सेमवाल, सोबन सिंह राणा,पूर्व प्रधान शूरवीर सिंह राणा, महेश रमोला, हरीश, अपर्णा विश्वास, बबली देवी,जस्सी देवी,मकानी देवी,पुलमदास,रीना,अजय आर्य, रणवीर सिंह आदि मौजूद रहे।
प्रगति मिडिया से सुनील जुयाल की रिपोर्ट।।
COMMENTS