अक्षय तृतीया पर हुआ भजन संध्या का आयोजन
सोनभद्र। अक्षय तृतीया के अवसर पर शनिवार की देर शाम सोनभद्र नगर स्थित श्रीराम जानकी संकट मोचन मंदिर पर पुजारी राजकुमार पांडे के संयोजन में भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के सुप्रसिद्ध भजन गायक रोहित तिवारी द्वारा भगवान श्री हरि विष्णु,मां लक्ष्मी,भगवान शिव माता पार्वती व हनुमान जी के एक से बढ़कर एक भजनों को गाया गया। जिसे सुनकर वहां उपस्थित भक्त मंत्रमुग्ध हो गए। इसके पूर्व राम जानकी संकट मोचन फूल मालाओं से सजाया गया और दिव्य आरती की गई। इस अवसर पर पुजारी राजकुमार पांडे ने बताया कि अक्षय तृतीया के दिन गरीबों को भोजन कराना, छाता, अन्न-वस्त्र का दान करना पुण्य दायक होता है। पारिवारिक क्लेश विपत्तियों के नाश के लिए श्रीहरि विष्णु का पूजन करना चाहिए। बताया कि तिथि विशेष पर व्रतियों को तीनों जयंतियों के निमित्त सुबह स्नानादि कर हाथ में जल अक्षतादि लेकर श्रीहरि के पितृर्थ संकल्प लेना चाहिए। भगवान का यथा विधि पंचोपचार पूजन कर पंचामृत से स्नान, सुगंधित फूल-माला अर्पित करना चाहिए। धर्मशास्त्रों में अक्षय तृतीया सनातनियों का प्रधान पर्व बताया गया है। इस दिन दान, स्नान, होम-जप आदि समस्त कर्मों का फल अक्षय होता है। इसके चलते ही इस व्रत को अक्षय कहा जाता है। किसी भी क्षेत्र में सफलता की आशा से व्रत के अतिरिक्त दान में जलकुंभ,शर्करा समेत व्यंजनादि पुरोहित या पात्र जरूरतमंद को देना चाहिए। भजन संध्या में मुख्य रूप से मंदिर के व्यवस्थापक डूंगरमल अग्रवाल, सचिन जायसवाल,गया प्रसाद, संतोष कुमार सिंह, दिनेश शुक्ला,संतोष चौबे,अजीत शुक्ला, आत्माराम पांडे, दादे चौबे,अभिषेक पांडे सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
COMMENTS